PM Modi ने भारत में 5G सर्विस को लॉच करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया था। भारत में सभी को 5G सर्विस का इंतजार भी था। और अब इंडियन मोबाइल कांग्रेस में रिलायंस जियो ने एक 5G कनेक्टेड एम्बुलेंस की भी जानकारी दी है। यह एक ऐसी एम्बुलेंस है, जो मरीज की सभी महत्वपूर्ण जानकारियां रियल टाइम में मरीज के अस्पताल पहुंचने से पहले डिजिटली डिलीवर कर देगी। इस 5G एंबुलेंस की मदद से मेडिकल एमरजेंसी की हालात में अस्पताल में मौजूद डॉक्टर मरीज के पहुंचने से पहले ही सभी जरूरी मेडिकल इंतजाम करके रख सकेंगे। भविष्य में मेडिकल इंडस्ट्री में कितने शानदार बदलाव होने वाले हैं, इसका अंदाजा आप इस एम्बुलेंस को देख कर ही लगा सकते हैं।
अल्ट्रासाउंड करेगी रोबोटिक आर्म
जियो पवेलियन में एक ऐसी रोबोटिक आर्म भी दिखाई देती है, जो एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड करने में एक्सपर्ट है। दरअसल Jio True 5G के जरिए सैकड़ों मील दूर बैठा रेडियोलॉजिस्ट या सोनोग्राफर इसे आसानी से ऑपरेट कर सकेगा।
यह रोबोटिक आर्म शहर में बैठे रेडियोलॉजिस्ट को ग्रामीण रोगियों से सीधे कनेक्ट करेगी। एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसी मूलभूत मेडिकल जरूरतों के लिए अब ग्रामीणों को शहर के चक्कर नहीं लगाने होंगे। वहीं रिपोर्ट भी घर बैठे ही मिल जाएगी।
क्लाउड बेस्ड 5G कंट्रोल्ड रोबोट्स के इस्तेमाल से गलती की गुंजाइश नहीं होगी। रोबोट फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम से इनका रख-रखाव व सेनेटाइजेशन भी इंसानों की तुलना में आसान हो जाएगा और सबसे बड़ी बात हजारों फ्रंटलाइन वर्कर्स और मरीजों की जान बचाई जा सकेगी।
रिलायंस दीवाली पर 5G सर्विस की शुरूआत करने वाली है। अपने True 5G नेटवर्क की हाई स्पीड और लो-लेटेंसी के भरोसे, रिलायंस जियो डेली लाइफ में काम आने वाले कई टेक्निकल सॉल्युशन्स पर भी काम कर रही है। इन्ही में जियो 5G हेल्थकेयर ऑटोमेशन भी एक है।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *