Highlights
- HPCL राजस्थान में लगाएगी प्लांट
- बायोगैस प्रोडक्शन की दिशा में होगा काम
- रोजाना होगा 100 टन गोबर का इस्तेमाल
HPCL: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड राजस्थान के सांचोर में गोबर धन स्कीम (Gober Dhan Scheme) के तहत कंप्रेस्ड बायोगैस (Biogas) से जुड़ा एक प्रोजेक्ट को शुरू कर रही है। जो ईंधनों से होने वाले प्रदूषणों को खत्म करने की दिशा में सहायक साबित होगी।
HPCL के इस प्रोजेक्ट में 100 टन गोबर का होगा इस्तेमाल
HPCL इस प्लांट को इसी साल शुरू करने की कोशिश में है। इस प्लांट में बायोगैस (Biogas) बनाने के लिए रोजााना 100 टन गाय के गोबर का उपयोग होगा। इसे गाड़ियों के फ्यूल के रूप में उपयोग किया जाएगा। जालौर राजस्थान के पाथमेड़ा गांव में इर प्रोजेक्ट की नींव रखी गई है।
पेट्रोलियम मंत्रालय ने जारी किया है बयान
पेट्रोलियम मिनिस्ट्री की तरफ से कहा गया है कि, भारत सरकार के द्वारा स्वच्छ मिशन ग्रामीण के तहत बायोग्रेडेबल वेस्ट मैनेजमेंट (Biodegradable Waste Management) के अंतर्गत अप्रैल, 2018 में लॉच हुए गोबर धन स्कीम (Gober Dhan Scheme) के तहत इर प्रोजेक्ट को डेवलप किया जाएगा। सरकार के इस कदम से स्वच्छता की दिशा सकारात्मक असर होगा। साथ ही पशुओं और जैविक कचरे से वेल्थ और ऊर्जा पैदा होगी।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिडेट (HPCL) पहली बार ऐसा कोई प्रोजेक्ट कर रही है। यह वेस्ट से एनर्जी के तहत काम करेगा। बायोगैस (Biogas) का प्रोडक्शन करने के लिए संयंत्र मे हर दिन 100 टन गोबर का उपयोग करने के प्रस्ताव पर काम किया जा रहा है, जिसका उपयोग ऑटोमोबाइल ईंधन के रूप में होगा।