इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली ओला इलेक्ट्रिक कंपनी स्वतंत्रता दिवस पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉच कर सकती है। ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है। अग्रवाल ने ट्वीट कर बताया है कि- देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनकी कंपनी नए प्रोडक्ट को लॉच करेगी। इसे देखते हुए मीडिया यह अंदाजा लगा रही है कि कंपनी इस स्वतंत्रता दिवस पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ला सकती है।
शुरू हुआ पोल
अग्रवाल ने अपने ट्वीट में ज्यादा कुछ तो नहीं कहा, लेकिन ओला पहले ही इलेक्ट्रिक कार में दिलचस्पी दिखा रही है। CEO अग्रवाल ने भी इसे लेकर कुछ महीने पहले ट्वीट भी कर चुके हैं। CEO ने 15 अगस्त की घोषणा को लेकर एक पोल की शुरूआत भी की है। जिसमें- कम कीमत पर नई S 1, देश की स्पोर्ट्स कार, ओला सेल फैक्ट्री, S1 नए एक्साइटिंग कलर जैसे ऑप्शन को दिखाया गया हैं।
इसके अलावा इसी साल जून में ओला ने अपनी पहली कार की पहली झलक पहली बार दिखाई थी। 19 जून को ओला फ्यूचर फैक्टरी में मनाए गए ओला कस्टमर डे पर ओला ने एक वीडियो भी इसी से जुड़ा हुई रिलीज किया। जिसमें उसने पहली बार ओला ने अपनी ई-कार की झलक दिखाई थी।
इसमें कार की आकर्षक डेटाइम रनिंग लाइट्स रेड डेंट्स के साथ दिखाई दे रही थी। इस टीजर में कार का फ्रंट और रियर डिजाइन दिखाई दे रहा था। जिस पर ओला का लोगो लगा हुआ है। यह कार सेडान की हो सकती है सकती है, जिसमें
लंबी दूरी तक जा सकने वाली बैटरी लगी होगी।