Formula e race: भारत में अगले साल फरवरी में पहली बार फॉर्मूला ई रेस (Formula e race) का आयोजन होगा। जिसकी मेजबानी हैदराबाद 11 फरवरी को करेगा। आयोजकों की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है। बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट में अक्तूबर 2013 में फॉर्मूला वन इंडियन ग्रां प्री के आयोजन के बाद देश में यह पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय रेस है, जिसका आयोजन हैदराबाद में किया जाएगा।
फॉर्मूला ई रेस (Formula e race) और मोटरस्पोर्ट्स की संचालन संस्था फिया ने आने वाले नौवें सत्र (2022-23) का अस्थायी कार्यक्रम जारी किया है। इसके अलावा ब्राजील भी 25 मार्च को पहली बार फॉर्मूला ई रेस (Formula e race) की मेजबानी करेगा।
Formula e race का चौथा दौर होगा हैदराबाद में आयोजित
हैदराबाद में आयोजित Formula e race चैंपिनशिप का चौथा दौर होगा। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है कि ‘दो बड़े मोटरस्पोर्ट्स स्थल पहली बार फॉर्मूला ई रेस का स्वागत करेंगे। चैंपियनशिप का चौथा दौर भारत में 11 फरवरी को होगा। जबकि ब्राजील के प्रशंसक 25 मार्च को सातवें दौर में साओ पाउलो ई-प्री देख सकेंगे।’ बता दें कि इसी साल तेलंगाना सरकार और फॉर्मूला ई अधिकारियों ने मिलकर हैदराबाद में रेस की मेजबानी के लिए लैटर ऑफ इंटेंट पर हस्ताक्षर किए थे।
ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी गई जानकारी
हैदराबाद के फॉर्मूला-ई रेसिंग के आयोजन के लिए होस्ट सिटी के तौर पर दावेदारी पेश करने की पुष्टि ट्विटर पर दी गई थी। दरअसल ABB FIA Formula E World Championship के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्विट किया गया है।
भारत में एलीट मोटरस्पोर्ट की संभावनाएं
फॉर्मूला-ई के सह-संस्थापक और मुख्य चैम्पियनशिप ऑफिसर अल्बर्टो लोंगो ने फॉर्मूला-ई रेसिंग के बारे में बात करते हुए कहा, “हम हैदराबाद और तेलंगाना राज्य की एबीबी एफआईए फॉर्मूला ई विश्व चैम्पियनशिप के एक राउंड को होस्ट (मेजबानी) करने का स्वागत करते हैं। हम भारत में एलीट मोटरस्पोर्ट की वापसी की रोमांचक और शानदार संभावनाओं का भी पता लगा पाएंगे।”