CIBIL Score: लोन एक ऐसा साधन है जो जरूरत पड़ने पर काम आता है। आजकल कई बैंक कम ब्याज में भी अच्छा लोन देते हैं। जिनमें से एक पर्सनल लोन भी है। लेकिन कस्टमर को पर्सनल लोन मिलेगा या नहीं ये उसके सिबिल स्कोर (CIBIL Score) पर निर्भर करता है। एक अच्छा सिबिल स्कोर कस्टमर के लोन अप्रूव होने के चांस को बढ़ा देता है। कम इंट्रेस्ट रेट्स पर आप लोन ले सकते हैं लेकिन इसके लिए एक अच्छा सिबिल स्कोर (CIBIL Score) होना जरूरी है।
CIBIL Score का अंक
सिबिल स्कोर (CIBIL Score) 300 से 900 अंकों के बीच रहता है। अगर स्कोर 750 अंक या उससे ज्यादा है तब कर्ज मिलना काफी आसान होता है। जितना अच्छा सिबिल स्कोर उतनी ही आसानी से लोन। यानी कि अच्छा सिबिल स्कोर (CIBIL Score) आसानी से कर्ज दिलाता है। सिबिल स्कोर (CIBIL Score) 24 महीने की क्रेडिट हिस्ट्री के हिसाब से तैयार होता है। भारत में क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड सिबिल स्कोर (CIBIL Score) देने वाली इकलौती एजेंसी है।
CIBIL Score के लिए वक्त पर कर्ज चुकाना जरूरी
CIBIL Score का 30% होना इस बात पर निर्भर करता है कि आप समय पर कर्ज लौटा रहे हैं या नहीं। सिबिल स्कोर (CIBIL Score) 25% सिक्योर्ड या अनसिक्योर्ड लोन पर, 25% क्रेडिट एक्सपोजर पर और 20% कर्ज के उपयोग पर निर्भर करता है।
CIBIL Score खराब होने की वजह
• बैंक से लोन ले रखा है और उसका भुगतान समय पर नहीं हो रहा है, तो इससे क्रेडिट स्कोर खराब होता है। या फिर नीचे आता है।
• क्रेडिट कार्ड है और अगर उसका बिल समय पर जमा नहीं किया जा रहा है तो इसका विपरीत असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है।
• बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मैंटेन करके नहीं रखने से भी कस्टमर को नुकसान होता है। माइनस में बैलेंस होने पर भी क्रेडिट स्कोर खराब होता है।
CIBIL Score पता करने के तरीके
o होम पेज पर Get Your Free CIBIL Score दिया होता है उसे क्लिक करें।
o नाम, ईमेल ID डालें और एक पासवर्ड क्रिएट करें।
o फिर अपना कोई ID प्रूफ (पासपोर्ट नंबर, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड या वोटर ID नंबर) का चुनाव करें। और अपना पिन कोड, डेट आफॅ बर्थ और फोन नंबर जैसी जानकारियां दें।
o सभी जानकारी के बाद, ऐक्सेप्ट एण्ड कन्टिन्यू पर क्लिक करें।
o फोन पर मिले वन टाइम पासवर्ड (OTP) को डालें फिर कन्टिन्यू पर क्लिक करें।
o ‘your enrollment successful’, यह मैसेज मिलेगा। वेबसाइट के डैशबोर्ड पर जाएं।
o आपका सिबिल स्कोर दिखने लगेगा।
o वेबसाइट पर मिलने वाले पॉप अप्स पर क्लिक नहीं करें।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *