

WhatsApp अपने नए-नए फीचर्स के लिए जाना जाता है। हाल ही में WhatsApp ने पेमेंट प्लेटफॉर्म लॉच किया था। और अब WhatsApp Loan भी प्रोवाइड करवाएगा। दरएअसल मुंबई बेस्ड पर्सनल लोन प्लेटफॉर्म CASHe ने वॉट्सएप क्रेडिट लाइन सर्विस शुरू करने की घोषणा की है। इसके जरिए वॉट्सएप यूजर्स डॉक्यूमेंटेशन, ऐप डाउनलोड या एप्लीकेशन भरे बिना भी इन्सटेंट लोन ले सकेंगे। इस सर्विस का लाभ लेने के लिए कैशे के आधिकारिक वॉट्सएप नंबर पर “Hi” टाइप करना होगा। कंपनी ने यह दावा किया है कि वह इस तरह की सर्विस देने वाला पहला फिनटेक एंटरप्राइज है।
WhatsApp Loan प्रोसेस
कंपनी AI-powered bot के जरिए इस सर्विस को ऑपरेट करेगी
1. यूजर्स को पहले +91 80975 53191 नंबर को सेव करना होगा।
2. वॉट्सऐप चैट बॉक्स पर जाकर HI मैसेज टाइप करना होगा।
3. मैसेज भेजने के बाद यूजर को दो ऑप्शन आएंगे। गेट इंस्टेंट क्रेडिट और ऑप्शन्स।
4. लोन के लिए गेट इंस्टेंट क्रेडिट पर क्लिक करना होगा।
5. जिसके बाद यूजर को अपने पैन कार्ड में लिखा नाम दर्ज करना होगा।
6. फिर कैशे की प्राइवेसी पॉलिसी और टर्म्स एंड कंडीशन को कन्फर्म करना होगा।
7. इसके बाद आपका पैन नंबर आपके सामने आ जाएगा। इसे कन्फर्म करना होगा।
8. पैन नंबर चेक के बाद प्रीसीड टू चेक DOB पर क्लिक करना पड़ेगा।
9. अब बॉट से यूजर की KYC चेक की जाएगी।इसके लिए प्रोसीड टू चेक पर क्लिक करना होगा।
10. KYC कन्फर्म होने पर यूजर का एड्रेस सामने आएगा जिसे कन्फर्म करना होगा।
11. सभी जानकारी चेक करने के बाद यूजर को लोन मिलेगा या नहीं ये बताया जाएगा।
लोन के इस प्रोसेस के तहत AI-पॉवर्ड मोड से KYC चेक और वैरिफिकेशन किया जाएगा। जिसके बाद यूजर की क्रेडिट लाइन तय होगी। जिसके हिसाब से ही मैक्जीमम और मिनिमम अमाउंट दिया जाएगा।