

भारत का पूर्वोत्तर राज्य असम खूबसूरती के लिए तो मशहूर है ही, चाय के लिए भी दुनिया में इसका कोई जवाब नहीं। और इस बात को पूरी तरह साबित कर दिया हाल के असम में हुए टी ऑक्शन ने। जहां असम की सुनहरी चाय को रिकॉर्ड बोली 1 लाख रुपए में खरीदी गई।
इस नीलामी के तहत चाय की पाभोजन गोल्ड टी (Pabhojan Gold Tea) वैरायटी ने एक किलोग्राम के लिए एक लाख रुपये की बोली पाई है। इस बोली के बाद इस साल की चाय की किसी किस्म के लिए यह सबसे ज्यादा है। जोरहाट टी ऑक्शन सेंटर (Jorhat Tea Auction Centre) के एक अधिकारी ने यह बताया कि प्रभोजन गोल्ड टी को नीलामी में इतनी कीमत मिली है।
पाभोजन ऑर्गेनिक टी एस्टेट ने नीलामी में असम बेस्ड चाय ब्रांड Esah Tea को इसे बेची है। पाभोजन गोल्ड टी की खास बात यह है कि इसका रंग चमकीली पीली शराब की तरह निखरकर आता है। नीलामी में इसे खरीदने वाली कंपनी Esah Tea के CEO बिजित सरमा (Bijit Sarma) के द्वारा कहा गया कि उन्हें इस किस्म की खरीद से अपने ग्राहकों को असम की सबसे शानदार चाय में से एक पेश करने का अवसर मिल रहा है।
पाभोजन ऑर्गेनिक टी एस्टेट की ऑनर राखी दत्ता सैकिया (Rakhi Dutta Saikia) की तरफ से कहा गया कि, हमने चाय की इस किस्म का एक ही किलो का प्रोडक्शन किया था। इस तरह अच्छी कीमत पाकर हम बेहद खुश हैं।
सुनहरी चाय की ऐसी कीमत है, जो असम चाय की खोई इज्जत वापस दिलाने में काफी मददगार साबित हो सकती है। इस तरह की प्रीमियम क्वालिटी वाली स्पेशियलिटी चाय की भारी डिमांड को देखते हुए पहली बार इस किस्म का उत्पादन किया गया था। यह चाय की यूनिक किस्मों में शामिल है।