

Whatsapp का नया फीचर अब अपने यूजर्स के लिए और ज्यादा सेफ्टी देगा। यह नया प्राइवेसी फीचर काफी खास है। क्योंकि इस प्राइवेसी फीचर की मदद से यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन को कुछ ऐसे लोगों से छिपा सकते हैं जिन्हें वे अपनी डीपी नहीं दिखाना चाहते हैं। यानी कि अपनी जानकारी अनचाहे लोगों से छिपा सकेंगे। इस फीचर को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और अब इसे सभी के लिए उपयोग में लाया जा रहा है। वॉट्सऐप ने कुछ दिन पहले ही एंड्रॉयड के चैट को आईफोन में ट्रांसफर करने का नया फीचर इंट्रोड्यूस किया था।
वॉट्सऐप ने इस नए फीचर के बारे में ट्वीट के जरिए जानकारी दी है। पहले एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को लास्ट सीन और प्रोफाइल फोटो की प्राइवेसी सेटिंग्स में एवरीवन, माय कॉन्टैक्ट और नो बडी के ऑप्शन दिखाई देते थे और अब चौथे ऑप्शन के रूप में माय कॉन्टैक्ट एक्सेप्ट को भी ऐड कर दिया गया है। इस ऑप्शन पर क्लिक करके यूजर्स खास कॉन्टैक्ट का चुनाव कर सकते हैं। जिन्हें वे अपनी प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन शो नहीं करना चाहते हैं।
कैसे सेट करें प्रोफाइल फोटो की प्राइवेसी
• अपने वॉट्सऐप को ओपन करें। ऊपर की ओर राइट साइड के कॉर्नर में दिए गए 3 डॉट को क्लिक करें।
• क्लिक करने के बाद 6वें नंबर के ऑप्शन सेटिंग्स पर क्लिक करें।
• फिर अकाउंट के ऑप्शन को क्लिक करें।
• आपको सबसे ऊपर प्राइवेसी का ऑप्शन दिखने लगेगा, उसको क्लिक करें।
• प्राइवेसी पर आपको दूसरा ऑप्शन प्रोफाइल फोटो मिलेगा।
• प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने पर आपको 4 ऑप्शन दिखाई देंगे।
• जिसके बाद आप अपने हिसाब से ऑप्शन चुन सकते हैं।
इस फीचर से पहले अगर किसी का कॉन्टैक्ट नंबर फोन में सेव होता था तो उसे आपकी प्रोफाइल फोटो दिखाई देती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ऐसे में प्रोफाइल फोटो को हाइड करने यानी कि छिपाने के लिए नंबर को डिलीट करना होता था या फिर ब्लॉक करना पड़ता था। वॉट्सएप के इस फीचर से यूजर की सेक्योरिटी और भी मजबूत होगी।