AFC Asian Cup qualifier: कप्तान सुनील छेत्री के दो गोल की मदद से भारत ने कंबोडिया को 2-0 से हराया



भारत ने करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री (Sunil Chetri) के दो गोल की मदद से June 8 को साल्ट लेक स्टेडियम में हो रहे एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) एशियाई कप क्वालीफायर के तीसरे दौर के मैच में अपने से कम रैंकिंग वाले कंबोडिया को 2-0 से हराया.

छेत्री ने भारतीय टीम को जीत दिलायी

देश के लिए अपना 127वां मैच खेल रहे छेत्री ने इन दो गोल से अपना 81वां गोल किया. उन्होंने 14वें मिनट में पेनल्टी से पहला गोल और फिर 60वें मिनट में हेडर से दूसरा गोल कर 106वीं रैंकिंग पर काबिज भारतीय टीम को जीत दिलायी.
हालांकि भारतीय टीम अपने से 65 स्थान नीचे 171वें स्थान की कंबोडिया पर बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरी थी, लेकिन उसे दो गोल के अंतर से ही हरा पायी.

भारत अच्छी तरह से अपनी संख्या बढ़ा सकता था, लेकिन कप्तान छेत्री को दूसरे हाफ के बीच में रिप्लेस कर दिए जाने के बाद, सहल अब्दुल समद और आशिक कुरुनियान के विकल्प अपने वरिष्ठ सहयोगी द्वारा दिखाए गए फिनिशिंग का उत्पादन करने में विफल रहे।

दूसरे मैच 11 जून को अफगानिस्तान के साथ होगी

अब क्वालीफायर के तीसरे दौर में भारतीय टीम ग्रुप डी में 11 जून को होने वाली दूसरे मैच में अफगानिस्तान के सामने होगी जिसकी रैंकिंग 150 है.

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *