भारत में ड्रोन बनाने वाली कंपनी Asteria Aerospace ने एंड-टू-एंड ड्रोन ऑपरेशन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। जो कि जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड की सब्सिडरी भी है। स्काईडेक नाम का यह प्लेटफॉर्म एक क्लाउड बेस्ड सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म है। जिसकी मदद से कृषि, सर्वेक्षण, निगरानी, औद्योगिक निरीक्षण और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों के लिए एंड-टू-एंड ड्रोन सॉल्युशन्स मिलता है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से डेटा में मिलेगी मदद
दरअसल स्काईडेक एक सेंट्रलाइज्ड मैनेजमेंट सिस्टम है जो कि ड्रोन की उड़ानों के कई आयामों और उनसे जुड़े डाटा को दर्ज करता है। साथ ही विशेष रूप से डेवलेप किए गए एक डेशबोर्ड पर उन्हें दिखाता है। ड्रोन डेटा की प्रोसेसिंग, डेटा के विजुअलाइजेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से डेटा के विश्लेषण की सुविधा भी इस प्लेटफॉर्म पर है।
कृषि क्षेत्र के लिए लाभदायक
स्काईडेक का एंड टू एंड सॉल्युशन कृषि क्षेत्र के लिए काफी लाभदायक होगा। इसका यूज फसलों के लक्षणों को सटीक रूप से देखने, कीड़े, खाद, पानी आदि की निगरानी करने के लिए किया जाएगा। निर्माण और खनन उद्योगों के लिए, स्काईडेक प्रगति की निगरानी और सटीक इन्वेंट्री रिकॉर्ड बनाए रखने के लिए साइट सर्वेक्षण करने के लिए ड्रोन-आधारित हवाई डेटा का उपयोग होता है। तेल-गैस, दूरसंचार, और बिजली जैसे जरूरी बुनियादी ढांचों के लिए, स्काईडेक रखरखाव, खतरों की पहचान करने और बदलावों को रिकॉर्ड करने के लिए संपत्तियों का डिजिटलीकरण और निरीक्षण करने के लिए ड्रोन उपयोगी है। meta- भारत में ड्रोन बनाने वाली कंपनी Asteria Aerospace ने एंड-टू-एंड ड्रोन ऑपरेशन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। जो कि जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड की सब्सिडरी भी है।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *