ऑर्गेनिक खेती से नई पीढ़ी को परिचित करवा रहा ये स्कूल, स्कूल में ही उगाई जाती है मिड-डे के लिए सब्जियां



  • पीलीभीत बिटिया की बगिया बन रही है मिसाल
  • सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र उगा रहे हैं सब्जियां
  • बुनियाद शिक्षा से जुड़ रहे छात्र

उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में बिटिया की बगिया मिसाल कायम कर रही है। दरअसल पीलीभीत के बिलसंडा क्षेत्र का सरकारी स्कूल छात्रों में बुनियादी शिक्षा की नींव डाल रहा है। यहां पढ़ने वाले छात्र सब्जियां उगाने के साथ ही उनकी देखभाल भी खुद ही करते हैं। सिंचाई से लेकर सब्जियों की तुड़वाई भी छात्र ही करते हैं।

क्या है बेटी की बगिया?

बेटी की बगिया के अंतर्गत जनपद के स्कूलों में सब्जियां उगाई गई है, जहां ऑर्गेनिक खाद से सब्जियां तैयार कर उन्हें mid day meal में उपयोग की जाती हैं। वहीं, बच्चों को पढ़ाई के साथ फसलों की सिंचाई और देखभाल की शिक्षा मिल रही है।

इसके बारे में जानकारी देते हुए अध्यापक कहते हैं कि बाल संसद के बच्चों से काम कराया जा रहा है, जिससे वे स्कूल की बेटी की बगिया की ठीक से देखभाल कर पाएं। जनपद पीलीभीत के बिलसंडा ब्लाक क्षेत्र के महुलिया गांव के प्राथमिक परिसर में बेटी की बगिया बनाई गई है, जिसमें तमाम तरह की सब्जियां उगाई जाती है।

ऑर्गेनिक सब्जियां से तैयार होता है बच्चों का खाना विद्यालय में बनने वाले एमडीएम के लिए ऑर्गेनिक विधि से सब्जियां तैयार की जाती है। वहीं, यहां पर बच्चों से सब्जियों की क्यारियों में काम भी कराई जा रही है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *