Subsidy Offer: ग्रीन हाउस के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही सरकार, देखें कैसे किसान ले सकते हैं आवेदन




• बागवानी फसलों की देखभाल के लिए सरकार दे रही है अनुदान
• राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत राजस्थान के किसानों को ग्रीनहाउस के लिए प्रोत्साहन
• किसानों को 50 से 70 प्रतिशत कर अनुदान

Agri Tech: आधुनिक तकनीकों से भारतीय किसान धीरे-धीरे जुड़ रहे हैं। इन तकनीकों ने खेती-किसानी को कई गुना आसान बनाया है। पहले किसान मौसम के अनुरूप सब्जियां-फलों की खेती करते थे। लेकिन अब पॉलीहाउस, ग्रीन हाउस, लो टनल जैसे संरक्षित ढांचों में गैर-मौसमी सब्जियों की खेती करके साधारण से अधिक प्रोडक्शन कर किसान लाभ ले रहे हैं। वहीं ग्रीनहाउस की बात करें तो इस संरक्षित ढांचे में उगाई जा रही सब्जियां सर्दियों में पाले और गर्मियों में धूप की तेज धूप की गर्मियों से सुरक्षित रहती है। ग्रीन हाउस से कीट-रोग जनिक नुकसान को काफी हद तक कम भी किया जा सकता है। इसी कारण अब सरकार भी किसानों को ग्रीन हाउस तकनीक अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। 
जिसके तहत राजस्थान के किसानों को भी ग्रीन हाउस स्थापित करने के लिए सब्सिडी दी जा रही है।

किसानों को 50 से 70 प्रतिशत सब्सिडी

• राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत राजस्थान के किसानों को ग्रीनहाउस की स्थापना की लागत पर 50 से 70 प्रतिशत कर सब्सिडी दी जा रही है।

• सामान्य वर्ग के किसानों को ग्रीन हाउस की इकाई लागत पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है।

• छोटे, सीमांत, एससी, एसटी वर्ग के किसानों को इकाई लागत पर 20 प्रतिशत अधिक यानी 70% अनुदान दिया जा रहा है।

• इस सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए किसान को कम से कम 4000 वर्ग मीटर का ग्रीन हाउस स्ट्रक्चर डेवलप करना होगा।

किसानों को फायदा

ग्रीन हाउस पर सब्सिडी योजना का फायदा हर जरूरतमंद किसान तक पहुंचे, इसलिए योजना की पात्रता को निर्धारित की गई है, जिसमें किसान के पास खुद की खेती लायक जमीन का होना जरूरी है। आवेदन करते समय किसान को अपना मूल निवास प्रमाण पत्र लाना जरूरी होता है। वहीं किसान के खेत में सिंचाई की व्यवस्था होनी चाहिए। मिट्टी-पानी की जांच रिपोर्ट और एससी-एसटी की पहचान के लिए जाति प्रमाण भी किसान के पास होना चाहिए।

आवेदन प्रोसेस

• ग्रीन हाउस पर सब्सिडी योजना का लाभ पाने के लिए राज किसान ऑफिशियल पोर्टल rajkisan.rajasthan.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

• किसान चाहें तो अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र या ई-मित्र सेंटर पर भी आवेदन कर सकते हैं।

• इस योजना के संबंध में राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://dipr.rajasthan.gov.in/ पर भी डिटेल है।

• ज्यादा जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *