

भारत में किसानों की मदद के लिए सरकार ने कई तरह की योजनाओं का निर्माण है। सुचारु रुप से चल रही इन योजनाओं का लाभ भी किसानों को मिल रहा है। सरकार के द्वारा संचालित ज्यादातर योजनाएं किसान व पशुपालक भाइयों को लाभ दिलाने के लिए होती हैं।
इस लेख के जरिए हम आपको सरकार की इन्ही योजनाओं में से एक योजना की जानकारी दे रहे हैं। बता दें कि सरकार की इस योजना के तहत राजस्थान सरकार ने हाल ही में 10 प्रगतिशिल किसानों को कृषक पुरस्कार से सम्मान दिया है। साथ ही इस योजना के साथ राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय भी किसानों के हित में लिए हैं।
10 किसान एवं पशुपालकों का राज्य स्तरीय कृषक पुरस्कार से हुआ सम्मान
राजस्थान किसान महोत्सव के समापन सत्र के दौरान आत्मा योजना (ATMA Yojana) के तहत कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में नवाचार करने वाले प्रगतिशील 10 किसानों एवं पशुपालकों को राज्य स्तरीय कृषक पुरस्कार से सम्मान किया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने खेती और किसान को प्राथमिकता देते हुए कई नीतियां एवं कार्यक्रम तैयार किए हैं। राज्य सरकार का एक मात्र लक्ष्य कृषकों और पशुपालकों को समृद्ध और खुशहाल बनाने का है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसानों और पशुपालकों के कल्याण के लिए राज्य सरकार कार्यरत है किसान सरकार की प्राथमिकता है। कृषि और कृषकों को बढ़ावा देने के लिए लागू की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी इस तरह है।
आत्मा योजना (ATMA Yojana)
आत्मा योजना (ATMA Yojana) एक सरकारी योजना है, जो किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उनकी आय दोगुना करने में भी काफी मदद करती है। यह एक मात्र योजना है, जिसमें किसान एवं कृषि वैज्ञानिक एक-दूसरे के लिए खड़े होते है। इससे किसानों को मदद मिलती है।
इस योजना को सरकार ने साल 2005-06 में शुरू किया था जिसे हम किसान आत्मा योजना (Kisan ATMA Yojana) के नाम से भी जानते हैं। योजना का पूरा नाम कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (Agriculture Technology Management Agency) है।
आत्मा योजना के लाभ (Benefits of Atma Yojana)
- योजना में शामिल होने वाले किसानों को खेती की नई तकनीक व आधुनिक यंत्रों से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाता है।
- आत्मा योजना से किसानों की आय पहले से कहीं अधिक होती है।
- इसमें शामिल किसानों को लंबे समय तक योजना का लाभ मिलता है।

