![](https://seepositive.in/img/articles/images/artic_59692_11092653.jpg)
![](https://seepositive.in/img/articles/images/artic_60484_11092707.jpg)
PMKSY Scheme: भारतीय किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। किसान जब खेती करते हैं, तो उसके लिए उन्हें सबसे जरूरी जिस चीज की जरूरत होती है वह है पानी। किसान के पास जितनी मात्रा में खेती का रकबा होता है, उसे उतने ही पानी की आवश्यक्ता होती है। कई बार ठीक तरह से सिंचाई नहीं होने से किसानों को नुकसान भी उठाना पड़ जाता है।
सरकार ने किसानों की इसी समस्या को खत्म करने के लिए PMKSY योजना की शुरूआत की है। ताकि किसानों को पानी की समस्या न हो। इस योजना से किसानों के लिए पानी की व्यवस्था करवाई जाती है। इस योजना की मदद से सरकार सेल्फ हेल्प ट्रस्ट, सहकारी समिति, इंकॉर्पोरेटेड कंपनियां, फार्मर प्रड्यूसर ग्रुप्स के मेंबर और बाकि मान्यता प्राप्त संस्थान के सदस्यों को भी फायदा देती है। 50,000 करोड़ रुपए की राशि के साथ भारत मे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना लागू की गई है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य पानी का संरक्षण और मैनेजमेंट बेहतर करना है।
2026 तक है योजना का विस्तार
15 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 5 सालों के लिए बढ़ाया गया है। यह फैसला आर्थिक मामलों के मंत्रिमंडल समिति की बैठक में ली गई थी। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने दी थी।
किसानों के लिए मददगार है प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
किसानों को फायदा पहुंचाने और उनकी आय में वृद्धि करने के लिए सरकार की पहल |
PMKSY से किसानों को सिंचाई के लिए पानी का बंदोबस्त किया जाता है।
योजना के तहत सरकार पानी का संरक्षण और डेवलपमेंट जैसे काम कराती है।
किसानों को सिंचाई के उपकरण खरीदने के लिए सब्सिडी मिलती है।
ड्रिप सिंचाई, स्प्रिंकलर सिंचाई जैसी तकनीक को बढ़ावा मिल रहा है।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का फायदा वे किसान उठा सकते हैं जिनके पास अपनी खुद की खेती और पानी का स्रोत उपलब्ध हो।
सेल्फ हेल्प ग्रुप भी योजना का फायदा उठा रहे हैं।
योजना का लाभ लेने ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत आवेदन करने वाले किसान को सिंचाई उपकरण खरीदने पर 80 से 90% तक का अनुदान मिलता है।
आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
पहचान पत्र
आवेदक का आधार कार्ड
जमीन की जमाबंदी (खेत की नकल)
किसानों की ज़मीन के कागज़ात
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
बैंक अकाउंट पासबुक