Highlights:
- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आसान
- पढ़ाई के लिए देश-विदेश के ट्यूटर से होगा संपर्क
- भिलाई के छात्र छात्राओं के लिए बहुत अच्छी खबर
युवाओ की मांग और जरूरतों को देखते हुए भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से खुर्सीपार में जल्द ही ई लाइब्रेरी शुरू की जाएगी। जहां छात्र छात्राएं ऑनलाइन कॅरिअर, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी फ्री में कर सकेंगे। लाइब्रेरी की लागत करीब 30 लाख की होगी जहां सारे कोर्सेज यहाँ तक की यूपीएससी,सीएससी की भी कोर्सेज ऑनलाइन मिलेगी। इसका मकसद ये है कि जो गरीब बच्चे मुश्किल से पैसे इकट्ठे कर के ऑनलाइन कोर्सेज लेते थे उन्हें अब आसानी से फ्री में क्लासेज प्राप्त हो जाये।
पढ़ाई के साथ अध्ययन संबंधी ट्यूशन ले सकेंगे
कोविड के दौर में डिजिटल एजुकेशन का ट्रेंड बढ़ने लगा है। इस ई लाइब्रेरी के वजह से छात्र छात्राएं अपनी एकेडमिक पढ़ाई के साथ अध्ययन संबंधी मार्गदर्शन के लिए एक्सपर्ट की ट्यूशन ऑनलाइन ले सकेंगे। छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए देश-विदेश के ट्यूटर से ऑनलाइन संपर्क कर सकते हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मिलेगी मदद
डिजिटल लाइब्रेरी छात्रों के लिए न सिर्फ अध्ययन में मददगार बनेगी, बल्कि सरकारी सेवाओं की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी होगी। इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध होगा, जहां वे इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन, राज्यों व देश की अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। परीक्षाओं के पैटर्न से लेकर उनके पाठ्यक्रम की नवीनतम जानकारी छात्रों को इसके माध्यम से उपलब्ध होगी।
खुर्सीपार क्षेत्र कोई भी लाइब्रेरी की सुविधा न होने के कारण छात्र छात्राओं को बुक्स खरीदनी पड़ती थी। पढ़ने मे रुचि रखनेवालों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी एक ऐसा माध्यम बनेगी, जहां लोग दैनिक अखबार से लेकर जरूरी व पसंद की किताबों का अध्ययन इस लाइब्रेरी के माध्यम से निशुल्क ऑनलाइन कर सकें।
ई लाइब्रेरी बनाने की तैयारी जोरों से चल रही है। जल्द ही लाइब्रेरी बन कर तैयार हो जाएगी। यहाँ करीब 10 कम्प्यूटर लगाए जाएंगे। ई लाइब्रेरी में 1 लाख से अधिक जरूरी किताब होंगी।