Bharat Gaurav train: भारत गौरव स्कीम के तहत प्राइवेट ट्रेन की हुई शुरूआत, महीने में तीन बार हेरिटेज प्लेस घूमने का मिलेगा मौका!



Bharat Gaurav scheme: ‘भारत गौरव’ योजना के तहत भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन की शुरूआत हो चुकी है। यह ट्रेन सबसे पहले तमिलनाडु के कोयंबटूर से साई नगर से शिर्डी के बीच चली। इंडियन रेलवे (Indian Railway) की यह ट्रेन 2 साल के लिए प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर को लीज पर दिया गया है। इसमें 20 डिब्बे लगे हैं जिसमें फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड क्लास एसी कोच और स्लीपर कोच के कुल 20 डिब्बे हैं।

1500 यात्री एक साथ कर सकेंगे सफर

‘भारत गौरव’ स्कीम के तहत चलने वाली इस पहली निजी ट्रेन को साउदर्न रेलवे ने शुरू की है। यह देश की पहली जोन है। इस ट्रेन की पहली सर्विस तमिलनाडु के कोयंबटूर से साईनगर शिर्डी के बीच शुरू हुई है। यह ट्रेन हर मंगलवार को कोयंबटूर नॉर्थ से छूटकर गुरुवार को साई नगर पहुंचेगी। साउदर्न रेलवे के सीपीआरओ बी गुगनेशन के अनुसार इस ट्रेन में एक साथ 1500 लोग सफर कर सकेंगे। इस ट्रेन के जरिए हर महीने कम से कम तीन यात्राएं होंगी।

‘Bharat Gaurav’ स्कीम

23 नवंबर 2021 को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने थीम-आधारित टूरिस्ट सर्किट ट्रेन्स भारत गौरव ट्रेन्स को चलाने का ऐलान किया था। जिसका लक्ष्य भारत के ऐतिहासिक और रिच कल्चरल हेरिटेज को रेलमार्ग से जोड़ना है ताकि देश और दुनिया के लोग आसानी से इन जगहों पर पहुंच सके। इस स्कीम के तहत सर्विस प्रोवाइडर यात्रियों को रेल यात्रा, रहना, खाना, साइटसीइंग यानी स्थानों को घुमाना जैसे विस्तृत पैकेज ऑफर करेगी।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *