कहते हैं मंजिल तक कदम बढ़ाने के लिए सबसे पहला स्टेप काफी खास होता है। अगर इसे सोच-समझकर उठाया जाए तो आने वाला कल उज्जवल हो सकता है। हम बात कर रहे हैं उन युवाओं कि जिन्होंने इस साल 10वीं की परीक्षा पास की है। और 11वीं में अपनी मनपसंद विषय का चुनाव करने वाले हैं। यहां जिस भी विषय का चुनाव बच्चे करते हैं, वही आगे की पढ़ाई और कॅरियर की दिशा तय करता है।
वर्तमान शिक्षा प्रणाली में 4 प्रमुख विषय हैं- विज्ञान जिसमें साइंस जिसमें गणित व जीवविज्ञान, कॉमर्स और कला यानी आर्ट्स जैसे विषय शामिल हैं। इनका चुनाव बच्चे माता-पिता या किसी अनुभवी के सलाह पर या अपनी वर्तमान योग्यता और दोस्तों की देखा-देखी में सलेक्ट कर लेते हैं। लेकिन कई बार समय निकल जाने के बाद पता चलता है कि वह विषय पढ़ने में बहुत कठिनाई हो रही है। या उससे जुड़े कॅरियर विकल्प पसंद के नहीं होते हैं। ऐसे में बाद में होने वाले अफसोस से
बचने के लिए इस दिशा में सोच-समझकर कदम उठाना चाहिए। साथ ही माता-पिता को भी बच्चो की हेल्प करनी चाहिए। साथ ही कुछ बातों का ख्याल रखें-
• रुचि के अनुसार ही चुने विषय
• विषयों की बुनियादी जानकारी पर करें फोकस।
• विषयों को लेकर कौन-से क्षेत्रों में कॅरियर बनाना संभव है यह जांच लें।
• विषय से संबंधित पसंदीदा क्षेत्र तक पहुंचने के लिए कौन-सी परीक्षाएं देनी है इसका भी ध्यान रखें।
• विषय के व्यवहारिक पहलुओं को देख जान लें।
• विषय से संबंधित हायर स्टडीज से संबंधित उपलब्धताओं का रखें ख्याल।
• देख लें कि चुने गए विषयों में आप उतना स्कोर कर सकेंगे या नहीं।
• विषयों को लेकर कौन-से क्षेत्रों में कॅरियर बनाना संभव होगा, सबसे पहले यह जांच लें।