IND vs ENG 1st ODI: शमी ने बनाया विकेट का नया रिकॉर्ड, बोल्ट और ब्रेट ली से भी आगे निकले!



IND vs ENG 1st ODI: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में मोहम्मद शमी ने अपने शानदार गेंदबाजी अपने फैन्स का दिल जीत लिया। ओवल होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज़ हो चुका है।12 जुलाई को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनके इस निर्णय से भारत ने जीत के साथ शुरूआत की। जसप्रीत बुमराह और शमी के खेल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। इर मैच में शमी ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया।

शमी ने वनडे में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने जोस बटलर को आउट कर अपना 150वां विकेट का रिकॉर्ड पूरा किया। शमी ने सबसे कम मैचों में भारत के लिए 150 विकेट लिया है और ऐसा करने वाले वे पहले गेंदबाज बन गए। उन्होंने अपने 80वें मुकाबले में इस उपलब्धि को हासिल किया है। इसके पूर्व के रिकॉर्ड की बात करें तो शमी ने पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अगरकर ने 97 मैच में 150 विकेट लिए थे।

शमी ने की राशिद खान की बराबरी

ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस मामले में सबसे आगे हैं। उन्होंने 77 मैचों में ही 150 विकेट पूरे किए थे। वहीं यहां तक पहुंचने के लिए पाकिस्तान के स्पिनर सकलैन मुश्ताक को 78 मैच लगे थे। शमी ने अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान की बराबरी की है। राशिद ने भी शमी की तरह 80वें मैच में 150 विकेट लिए थे। शमी ने न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (81 मैच) और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली (82 मैच) को पछाड़ा है।

कम गेंदों पर 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज

शमी ने 150 विकेट के लिए 4071 गेंदें फेंकी हैं। इस मामले में वह पांचवें नंबर पर हैं। उनसे आगे मिचेल स्टार्क, अजंता मेंडिस, सकलैन मुश्ताक और राशिद खान हैं।

गेंदबाज

 गेंद

मिचेल स्टार्क

3857

अजंता मेंडिस

4029

सकलैन मुश्ताक

4035

राशिद खान

4040

मोहम्मद शमी

4071


Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *