Share Market Tips: शेयर बाजार में हो सकते हैं सफल, जरूरी है कुछ बातों का खास ख्याल!



शेयर बाजार भी आजकल कमाई का एक स्टैंडर्ड ज़रिया है। सही जानकारी के साथ शेयर मार्केट में निवेश काफी फायदेमंद साबित होता है। लेकिन शेयर बाजार में निवेश करते समय बाजार से जुड़े जोखिमों के बारे में जानकारी बेहद जरूरी है। दरअसल उतार-चढ़ाव शेयर बाजार का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और कभी-कभी ये आपके कंट्रोल से बाहर भी हो जाता है। और इसका सबसे ज्यादा नुकसान नए निवेशकों को भुगतना पड़ता है। बाजार के जानकार ये कहते हैं कि नए निवेशकों में न तो बाजार को लेकर ज्यादा समझ होती है और न ही निवेश को लेकर धैर्य। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि शेयर बाजार पूरी तरह से जोखिम से भरा हुआ है। सही समझ, जोखिम और अगर नुकसान हो तो उसकी भरपाई का तरीकों के बारे में समझकर आगे बढ़ा जा सकता है।

अच्छे रिटर्न देखकर निवेश की शुरुआत करना घातक

बाजार से जुड़े लोगों का मानना है कि नए निवेशकों की सबसे बड़ी गलती ये है कि वो बाजार में ऊंचे रिटर्न देख कर ही निवेश कर लेते हैं लेकिन तेजी से चढ़ते बाजार में कई ऐसे शेयर भी तेज ग्रोथ दिखाते हैं जिनकी अपनी स्थिति शायद उतनी अच्छी नही होती और वो सिर्फ इसलिए बढ़ जाते हैं क्योंकि बाजार में खरीदी का माहौल बना होता है । वहीं ऊंचाई पर पहुंचे बाजार में गिरावट की भी संभावना भी तेज होती है। ऐसे में अक्सर ये हो जाता है किऊंचे रिटर्न देख कर पैसा लगाने वाला निवेशक शायद उस समय बाजार में उतर रहा होता है जब दिग्गज निवेशक मुनाफावसूली की तैयारी में हों। ऐसे में देर से एंट्री की वजह से निवेशक ऊपरी स्तरों में ही फंस जाता है और नुकसान उठा लेता है। तो निवेश की शरूआत पूरी तरह से जांच कर करें।

सहीं सलाह से ही करें निवेश

बाजार में नुकसान उठाने का एक और सबसे बड़ा कारण अनजानी सलाहों पर आंख मूद कर भरोसा करना है। देश के महत्वपूर्ण संस्थान और शेयर बाजार निवेशकों को इस बात के लिए चेतावनी भी लगातार जारी करते हैं। ऐसी सलाहें सोशल मीडिया, मोबाइल फोन के मैसेज, व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए मिलती है। अक्सर ऐसी सलाहों में ऊंचे रिटर्न की बात होती है। जल्द मुनाफा देने का लालच भी दिया जाता है। ऐसी भ्रामक जानकारियों से बचें और वैरिफाइड फर्म या जानकार और भरोसेमंद व्यक्ति की सलाह पर ही निवेश करें। वहीं खुद ही निवेश का फैसला लेना चाहते हैं तो ऊंचे return के लालच को न रखे और अपने स्तर पर पूरी रिसर्च कर लें।

क्षमता से ज्यादा निवेश ने करें

अक्सर ऐसी चीजें सुनने को मिलती है कि शेयर बाजार में नुकसान की वजह से कर्ज हो गयाऐसा नहीं है कि सभी स्टॉक हमेशा बढ़ते ही हैं लेकिन अक्सर गंभीर निवेशक वक्त के साथ नुकसान से उबरते भी हैं, और मुनाफा भी होता है। इसके लिए आपको निवेश के लिए वक्त देना पड़ता है। अगर आप अपनी क्षमता से ज्यादा निवेश करेंगे तो संभव है कि शेयर में 3 महीने या 6 महीने में रिकवरी की पूरी उम्मीद के बीच भी आपको तुरंत नुकसान के साथ शेयर निकालना पड़े। नए निवेशकों के लिए यही सलाह दी जाती है कि वो इतनी रकम के साथ ही निवेश शुरू करें जिसे वो पनपने के लिए पूरा वक्त दे पाएं।
निवेश की समीक्षा करें।

निवेश के पनपने के लिए छोड़ देना एक सही रणनीति है।

डर कर निवेश निकालने की गलती न करें इससे नुकसान हो सकता है।

नए निवेशक को क्या करना चाहिए

नए निवेशकों को ये सलाह दी जाती है कि वो बाजार में धीरे धीरे और मजबूती के साथ ही कदम रखें और आगे बढ़ें। वो ज्यादा आक्रामक न हों और न ही स्थितियां बदलने पर तुरंत घबरा जाएं। सबसे सही ये होगा कि वो किसी एक्सपर्ट के साथ ही बाजार में निवेश की शुरु करें।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *