Kieron Pollard Record : कायरन के नाम 600 का नया रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा टी-20 खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी!



Kieron Pollard: टी20 के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक कायरन पोलार्ड के नाम नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ हैं। पिछले दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ये खिलाड़ी दुनियाभर की टी20 लीग में अभी भी खेल रहे हैं। वे इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेड (The Hundred) में लंदन स्पिरिट टीम का हिस्सा बने हैं। 8 अगस्त को पोलार्ड रात एक मुकाबले में उतरे और 300 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 34 रनों की पारी को अपने नाम किया। इस मैच को उनकी टीम ने जीता। और इस जीत के साथ इसी के साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड कायम किया। वे 600 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। हाल ही में उन्होंने अपना 35वां जन्मदिन सेलीब्रेट किया था।

रिकॉर्ड वाले इस मैच में लंदन स्पिरिट ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 160 रनों की पारी खेली। ओपनर बल्लेबाज जैक क्रॉल ने 34 गेंदों पर सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। लेकिन बाद में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कायरन पोलार्ड ने रिकॉर्डी पारी खेली। वे 11 गेंद पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें उन्होंने एक चौका और 4 छक्का मारा। उनके जवाब में मैनचेस्टर ओरिजिनलस की टीम 108 रन बनाकर आउट हुई। कप्तान जोस बटलर सिर्फ 6 रन ही बना पाए। फिल सॉल्ट ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए।

भारत में मुंबई इंडियन के लिए खेलते हैं पोलार्ड

कायरन पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं। और वे टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में शामिल हैं। टी20 में उनका रिकॉर्ड शानदार है। वे 600 मैच की 533 पारियों में 31 की औसत से 11723 रन पूरा कर चुके हैं। उन्होंने एक शतक और 56 अर्धशतक पूरा किया है। उनका स्ट्राइक रेट 151 का है। वे 780 से ज्यादा छक्के भी लगा चुके हैं। तेज गेंदबाज पोलार्ड ने 25 की औसत से 309 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने 15 रन देकर 4 विकेट का बेस्ट प्रदर्शन है। उन्होंने 7 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है।

इससे पहले ब्रावो खेल सके हैं 500 मैच

टी20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की बात करें, तो कायरन पोलार्ड के बाद वेस्टइंडीज के ही एक और दिग्गज ड्वेन ब्रावो का भी नाम लिस्ट में शामिल है। उन्होंने अब तक 543 मैच खेले हैं। दूसरा कोई खिलाड़ी 500 मैच तक नहीं पहुंच पाया है। पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 472, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 463 और इंग्लैंड के रवि बोपारा ने 426 मैच अपने नाम किए हैं। भारत की बात की जाए, तो भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 391 मैच खेला है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *