Nepal Tour Package: IRCTC दुर्गा पूजा पर अपने ग्राहकों को एक शानदार ऑफर दे रहा है। तो अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ हिमालय की खूबसूरत वादियों के बीच बसे देश नेपाल की सैर करना चाहते हैं, तो देर मत कीजिए। IRCTC के इस खास टूर पैकेज का आनंद उठाइए। जिसमें आपको बस 32 हजार रुपये खर्च करने होंगे।
IRCTC का दुर्गा पूजा स्पेशल नेपाल निर्वाण पैकेज
IRCTC ने अपने पैसेंजर्स के लिए एक दुर्गा पूजा स्पेशल नेपाल निर्वाण पैकेज को लॉन्च किया है, जिसमें पैसेंजर्स को 8 दिन और 7 रात के लिए नेपाल घूमने का अवसर मिलेगा। यह स्पेशल टूर 2 अक्टूबर से कोलकाता के हावड़ा रेलवे स्टेशन से शुरू होगा।
IRCTC के पैकेज की खासियत
IRCTC के इस पैकेज में सैलानियों को ट्रेन में मील (1 Hi-Tea, 2 डीनर और 1 ब्रेकफास्ट), पोखरा में 2 नाइट स्टे, काठमांडू में 2 नाइट स्टे और चितवन में 1 नाइट स्टे दिया जाएगा। इसके साथ पूरे टूर के दौरान लोकल रेस्त्रां में खाने की व्यवस्था भी दी जाएगी। वहीं लोकल गाइड भी टूरिस्ट को दिया जाएगा। जिसे हिंदी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान हो।
बुकिंग प्रोसेस
पैसेंजर्स को नेपाल की सैर कराने वाले इस दुर्गा पूजा स्पेशल नेपाल निर्वाण पैकेज (Durga Puja Special Nepal Nirvana Package) में बुकिंग कराने के लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट करना होगा। इसके अलावा आप IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी इसकी जानकारी मिल जाएगी।
IRCTC की कैंसिलेशन पॉलिसी
IRCTC के इस स्पेशल नेपाल टूर पैकेज में अगर आप अपना ट्रिप कैंसिल कराना चाहते हैं, तो आपको इन नियमों का ध्यान रखना होगा। जैसे-
• टूर के 30 दिन पहले अपनी बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको 20 फीसदी प्रति व्यक्ति कैंसिलेशन चार्ज लगेगा।
• 30 से 21 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 30 फीसदी चार्ज देना होगा।
• 20 से 15 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 60 फीसदी
• 14 से 8 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराने पर 90 फीसदी बुकिंग चार्ज देना पड़ेगा।
• वहीं अगर आप 8 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको कुछ भी रिफंड नहीं मिलेगा।