

OZONE DAY: पूरे विश्व में 16 सितंबर काफी खास होता है। क्योंकि इस दिन हम पृथ्वी को सुरक्षा देने वाले लेयर ‘ओजोन परत’ की सरक्षा के लिए एकजुट होते हैं। ओजोन के बारे में हम सभी ने स्कूल कॉलेज में जरूर पढ़ा होगा, लेकिन इसके बारे में गंभीर शायद ही कुछ लोग हों। ओजोन लेयर (Ozone Layer) के संरक्षण और लोगों को इस विषय में जागरुक करने के लिए ही 1994 में सयुंक्त राष्ट्रसंघ (UN) की जनरल असेंबली ने 16 सितंबर के दिन को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस (International Day For Preservation Of Ozone) की घोषणा की थी। तभी से हर साल इसे पूरी दुनिया में सेलीब्रेट किया जाता है।
बीते दिनों आपने अक्सर ओजोन के नुकसान के बारे में कहीं न कहीं जरूर पढ़ा-सुना होगा, ऐसे में यह समझना बेहद जरूरी है कि ओजोन के बारे में हम सभी जानें इसके अलावा यह भी जानना जरूरी है कि व्यक्तिगत तौर पर हम ओजोन के लिए क्या कर सकते हैं।
ओजोन लेयर (OZONE)
• ओजोन एक तरह की गैस है जो पृथ्वी (Earth) के चारों तरफ एक सुरक्षा का कवच के रूप में उपस्थित हैं।
• लोगों को सूरज की खतरनाक यूवी किरणों से प्रोटेक्ट करती है।
• ओजोन परत के नहीं होने से हमारी त्वचा को सूरज की तेज किरणों से नुकसान होगा।
• इसकी वजह से स्किन केैंसर हो सकता है, आंखों के रोग भी हो सकते हैं और साथ ही कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी रोग भी हमें घेर लेंगे।
ओजोन (OZONE) लेयर के संरक्षण में दें अपना योगदान
• साइकिल को उपयोग में लाकर हम पर्यावरण प्रदूषण से बच सकते हैं, इससे ओजोन (OZONE) की क्षति होने से भी बचाव होगा। आप अपने बच्चों को बाकि बच्चों के साथ एक ही कार में बैठकर स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
• बच्चों के पर्यावरण प्रदूषण के बारे में बताएं, उन्हें इसके संरक्षण के तौर-तरीके भी बताएं।
• प्लास्टिक या फिर ऐसी चीजें जो पर्यावरण के नुकसान का कारण बन रही हैं उनका उपयोग न करें या कम करें।
• ओजोन में लगातार बढ़ रहा छेद इस बात का संकेत दे रहा है कि हमें ओजोन परत के प्रति सचेत हो जाना चाहिए और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले कामों को बंद करना चाहिए।