त्योहारों का सीजन आ गया है। नवरात्रि, दशहरा और दिवाली करीब हैं। आपको हर छोटे-बड़े बाजार में ऑफरों की लंबी लिस्ट दिखाई दे रही होगी। लेकिन शॉपिंग के इस शोर-शराबे के बीच अगर आप स्मार्ट तरीके से शॉपिंग करेंगे तो फायदे में रहेंगे। जानते हैं शॉपिंग के उन तरीकों के बारे में, जिनसे आप अच्छी बजच कर सकते हैं…
अपने बजट और शॉपिंग की लिस्ट बनाएं
सामान्त: हमारी चाहतें ज्यादा होती हैं, और जरूरतें कम। त्योहारों के लिए शॉपिंग करते समय बहुत सारी चीजें खरीदने का मन जरूर करता है, लेकिन इसके लिए बेशुमार पैसों की जरूरत भी होती है। ऐसे में बेहतर होगा कि शॉपिंग लिस्ट और बजट दोनों तैयार कर लें यह तय कर लें की आप क्या खरीदेंगे और कितना खर्च कर सकते हैं।
कार्ड के ऑफर जरूर चैक कर लें
ज्यादातर डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर फेस्टिव ऑफर मिलते रहत हैं नो-कॉस्ट EMI पर इलेक्ट्रॉनिक्स भी खरीद सकते हैं। कार्ड पर मिलने वाले ऑफर से आप डिस्काउंट या खास तरह की डील पा सकते हैं। अगर आपके पास एक से ज्यादा कार्ड हैं तो उनके ऑफर्स की आपस में तुलना करें।
लोन या फिर कार्ड
महंगी शॉपिंग के लिए लोग अक्सर पर्सनल लोन अपनाते हं, लेकिन आप क्रेडिट कार्ड से भी EMI पर शॉपिंग का मजा ले सकते हैं। इससे आपको अलग से लोन लेने की जरूरत नहीं होगी। कार्ड के जरिए बड़े खर्चों को आप EMI में बदल सकते हैं।
बकाया करें पूरा
EMI को छोड़कर अगर आपके क्रेडिट कार्ड पर कोई बकाया हो तो उसे समय पर जरूर पूरा करें। कीमती सामान लोन पर लेना ठीक है। टीवी, फ्रिज आदि खरीदने के लिए फाइनेंसिंग की जरूरत पड़ती है पर छोटी-मोटी चीजें फाइनेंस न कराएं। छोटे खर्चों पर ब्याज से परहेज करना सही है।
पसंदीदा स्टोर पर रखें नजर
अगर आपने शॉपिंग लिस्ट तैयार कर ली है, तो पसंदीदा स्टोर और वेबसाइट पर नजर रखें। फेस्टिव ऑफर में अक्सर सामान तेजी से आउट ऑफ स्टॉक होते हैं। तो थोड़ी अवेयरनेस दिखाएं, अपनी तैयारी पूरी कर लें, तेजी से ऑफर का फायदा उठाएं और खरीदारी को खत्म करें।