महिला एशिया कप में श्रीलंका को मिली भारत के हाथों हार, हेमलता ने के 3 विकेट और जेमिमा 76 रनों ने किया कमाल!



महिला एशिया कप 2022 में भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरूआत की है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में 41 रन से जीत अपने नाम दर्ज की है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 151 रन का टारगेट दिया। गेम में मंधाना 7 बॉल पर 6 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, शेफाली वर्मा ने 11 बॉल में 10 रन निकले। 

चोट के बाद वापसी करने वाली जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार खेल में वापसी की। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 बॉल पर 76 रन बना जड़ दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 1 छक्का लगा। उनका स्ट्राइक रेट 143.39 रहा। इनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से 30 गेंद में 33 बनें। उन्होंने 2 चौका और 1 छक्का मारा।

जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 18.2 ओवर में 109 रन पर ऑल-आउट हुई। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट दयालन हेमलता ने झटके। उन्होंने 3 विकेट लिए। वहीं, पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट भारत के नाम किए राधा यादव को भी एक सफलता हासिल हुई।

श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट ओशादी राणासिंघे ने लिया। वहीं, सुगंधिका कुमारी और चमारी अटापट्टू ने 1-1 विकेट लिए।

भारतीय टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका सिंह।

श्रीलंकाई टीम: हसीनी परेरा, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हर्षिता मडवी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, मालशा शेहानी, ओशादी रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका रणवीरा, अचिनी कुलसुरिया।
Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *