Irani trophy 2022 की ट्रॉफी को रेस्ट ऑफ इंडिया टीम (Rest of India cricket team) ने अपने नाम किया है। जिसे शेष भारत के नाम से भी जानते हैं। चार दिन तक चलने वाले इस प्रतिष्ठित मुकाबले (Irani trophy) के फाइनल में सौराष्ट्र को रेस्ट ऑफ इंडिया ने आठ विकेट से हरा दिया। रेस्ट ऑफ इंडिया टीम (Rest of India cricket team) का यह 29वां खिताब है। टीम की इस जीत का श्रेय सभी खिलाड़ियों को जाता है लेकिन जीत के हीरे हीरो मुकेश कुमार, कुलदीप सेन और सरफराज खान रहे। टीम के मुकेश कुमार प्लेयर ऑफ द फाइनल बनें।
क्रिकेट भारत में सबसे ज्यादा खेले और देखे जाने वाला खेल है। क्रिकेट के वन डे, वर्ल्ड कप, टेस्ट क्रिकेट जैसे फार्मेट्स को तो सभी जानते होंगे, लेकिन क्रिकेट के जानकारों के अलावा क्रिकेट के ईरानी कप जैसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी के बारे में कम ही लोग जानते होंगे। तो आपको बता दें कि ईरानी ट्रॉफी (Irani trophy) भारत का एक प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट है। आज जो क्रिकेट के भारतीय सितारे हैं उनमें से लगभग ज्यादातर लोगों ने इस ट्रॉफी के लिए कभी न कभी जरूर खेला होगा।
Irani trophy के बारे में
‘ईरानी कप’ (Irani trophy) भारत का एक घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट है, जो फर्स्ट क्लास (FC) फॉर्मेट में खेला जाता है। साल 1959-60 में ‘ईरानी कप’ (Irani trophy) की शुरुआत हुई थी। रणजी ट्रॉफी चैंपियनशिप के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर टूर्नामेंट की शुरूआत की गई थी। इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य घरेलू क्रिकेट को और अधिक रोचक बनाना था।
‘ईरानी कप’ (Irani trophy) टूर्नामेंट का नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व प्रशासक ZR ईरानी के नाम पर रखा गया है। जिन्होंने BCCI में लंबे समय तक कई अहम पदों की जिम्मेदारी निभाई है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट क हर साल वर्तमान रणजी ट्रॉफी विजेता टीम और शेष भारत टीम (Rest of India cricket team) के बीच खेला जाता है।
रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के बारे में
रेस्ट ऑफ इंडिया टीम (Rest of India cricket team) यानी कि शोष भारत क्रिकेट टीम भारत में एक प्रथम श्रेणी क्रिकेट टीम है, जो लगातार बदलती है। इसमें सीजन के मौजूदा रणजी ट्रॉफी विजेता खिलाड़ियों को छोड़कर देश भर के खिलाड़ी शामिल होते हैं। यह ईरानी कप, “द बेस्ट वर्सेस बेस्ट ऑफ द रेस्ट” टूर्नामेंट के लिए रणजी ट्रॉफी विजेता के खिलाफ सालाना प्रतिस्पर्धा करता है।