छत्तीसगढ़ के श्रीमंत वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व, नेशनल पैरा आर्म रेसलिंग में जीत चुके हैं गोल्ड



वर्ल्ड पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व छत्तीसगढ़ के श्रीमंत करेंगे। छत्तीसगढ़ के पैरा खिलाड़ी श्रीमंत झा ने इस साल जून में हुए राष्ट्रीय पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। अब वे तुर्की में आयोजित प्रतियोगिता में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।

15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक तुर्की में होने वाली यह प्रतियोगिता आर्म रेसलिंग की वर्ल्ड चैंपियनशिप है। भारत के श्रीमंत झा फिलहाल विश्व के नंबर तीन खिलाड़ी हैं। एशिया में उनकी रैंकिंग पहले नंबर पर है। वे पिछले 12 साल से छत्तीसगढ़ राज्य और भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

देश के लिए जीते हैं कई मेडल

श्रीमंत ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के लिए 40 मेडल जीते हैं। इस प्रतियोगिता के लिए भी श्रीमंत झा ने काफी मेहनत की है। उन्हें इसमें पदक का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। मूल रूप से भिलाई के रहने वाले श्रीमंत झा जिंदल स्टील एंड पावर में असिस्टेंट इंजीनियर के तौर नौकरी कर रहे हैं।

खेलो इंडिया गेम्स में जीता था स्वर्ण पदक

खेलो इंडिया गेम्स में नेशनल पैरा आर्म रेसलिंग में श्रीमंत ने आर्म रेसलिंग में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था। श्रीमंत का फाइनल मुकाबला हरियाणा के खिलाड़ी से हुआ, जिसमें श्रीमंत झा फाइनल के विनर रहे। श्रीमंत 15 अक्टूबर से 23 
अक्टूबर तक तुर्की में होने वाले इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने शानदार परफॉर्मेंस से पदक भारत के नाम करेंगे। देश को उनसे काफी उम्मीदें हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *