Asian Athletics Championship में अलीगढ़ के अमित चौधरी ने कुवैत में फहराया तिरंगा, जीता स्वर्ण पदक!



Asian Athletics Championship से भारत के लिए अच्छी खबर है। दरअसल भारत के एथलीट अमित चौधरी ने अपने सपने को सच कर दिखाया है। सपना भारत के लिए पदक लाने का। 1500 मीटर दौड़ के इस एथलीट ने कुवैत में हो रहे एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप Asian Athletics Championship में अंडर-18 वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। उनकी इस सफलता पर भारत का हर व्यक्ति गर्व कर रहा है। अलीगढ़ के रहने वाले अमित ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई पूरी की है।

13 से 16 अक्टूबर तक कुवैत में आयोजित चैंपियनशिप (Asian Athletics Championship) में अमित ने 4:04:59 मिनट में अपनी दौड़ पूरी की और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने सीरिया के एथलीट सुलेमान अस्सी (4:06:36 मिनट) को हराकर यह उपलब्धि हासिल की। इसके पहले इस अमित ने 17 से 19 सितंबर 2022 तक भोपाल में हुई 17वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप Asian Athletics Championship में गोल्ड जीतकर इस चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था। उन्होंने यह दौड़ उन्होंने 3:57:23 मिनट में पूरी की थी।

आसान नहीं था कुवैत तक का सफर

अमित चौधरी के मुताबिक उन्हें कुवैत जाने के लिए पासपोर्ट बनवाने में काफी अड़चनें आ रही थीं। गाजियाबाद तक चक्कर लगाए मगर कोई उचित मार्गदर्शन नहीं मिल रहा था। एक समय तक उन्हें ऐसा लग रहा था कि वे चैंपिनयशिप में भाग नहीं ले पाएंगे।

खेलो इंडिया के भी विजेता

अमित चौधरी ने 2020 में असम में आयोजित केंद्र सरकार के खेलो इंडिया गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था। वे इकलौते खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने क्षेत्र से स्वर्ण पदक जीता था। इसके पहले भी वे दो नेशनल चैंपियनशिप में अपना हुनर दिखा चुके हैं। वहां भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *