केवी कामथ बने रिलायंस इंडस्ट्रीज के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर, जानें बैंकर से RIL के डायरेक्टर बनने वाले कामथ क्यों हैं खास!



भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री रिलायंस ने केवी कामथ को 5 साल की अवधि के लिए कंपनी का इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बनाया है। कंपनी (RIL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 4 नवंबर को हुई मीटिंग में इसका फैसला लिया।

कंपनी ने इस बात की जानकारी अपनी BSE फाइलिंग के जरिए दी है। इसके अलावा कामथ को रिलायंस स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (RSIL) के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर और नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में भी नियुक्त मिली है।

RSIL का नाम होगा JFSL

फाइलिंग में कंपनी ने यह भी कहा है कि RSIL का नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड (JFSL) किया जाएगा। साथ ही फाइनेंशियल सर्विसेस बिजनेस के डीमर्जर के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने डीमर्जर स्कीम को भी मंजूरी दी है। JFSL लिस्टेड भी होगा। RIL के शेयरहोल्डर्स को एक शेयर के बदले JFS का एक इक्विटी शेयर दिया जाएगा।

के.वी. कामथ के बारे में

के.वी. कामथ एक जाने-माने बैंकर पर्सनालिटी हैं। उन्होंने 1971 में ICICI बैंक से अपने करियर की शुरूआत की थी। 1988 में उन्होंने एशियन डेवलपमेंट बैंक को ज्वाइन किया था। जिसके बाद उन्होंने 1996 में ICICI बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO की जिम्मेदारी निभाई थी। साल 2009 में कामथ ने ICICI बैंक के चेयरमैन पद की बागडोर संभाली। कामथ 2015 तक इस पद पर बने रहे। कामथ दिग्गज IT कंपनी इंफोसिस के चेयरमैन भी रह चुके हैं।

2008 में मिला पद्म भूषण

कामथ को 2008 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म भूषण से सम्मना से सम्मानित किया गया था। उन्होंने 2015 में ब्रिक्स देशों द्वारा स्थापित न्यू डेवलपमेंट बैंक के पहले प्रेसिडेंट के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। जहां से कामथ 2020 में रिटायर हो गए। कामथ वर्तमान में नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट (NaBFID) के चेयरपर्सन हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *