![](https://seepositive.in/img/articles/images/artic_31183_15092150.jpg)
![](https://seepositive.in/img/articles/images/artic_47499_15092213.jpg)
Life management: जिंदगी में हमेशा सबकुछ सही हो ऐसा जरूरी नहीं। छोटे-बड़े, सकारात्मक-नकारात्मक ऐसे कई अनुभव हमारी जिंदगी का हिस्सा होते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है जब हमारी लाइफ में हमारे सोच के मुताबिक चीजें नहीं हो पाती हैं या परिस्थितियां हमारे अनुकूल नहीं होती हैं ऐसे में हमें धैर्य का साथ नहीं छोड़ना चाहिए साथ ही अपने ज्ञान कौशल का भी इस्तेमाल हम परिस्थितियों से निपटने के लिए कर सकते हैं। बड़े-बड़े लेखक तक अपनी किताबों में इस बात का जिक्र करते हैं कि ज्ञान वह कौशल है जिससे बड़ी-बड़ी जंग जीती जा सकती है। जानते हैं हमारा ज्ञान हमारी मदद कैसे करता है…
अपने knowledge को व्यवस्थित करें
जीवन में यह सीखना जरूरी है कि अपने कौशल का इस्तेमाल कैसे, कहां और किस गति से करना है। ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती है। अपने ज्ञान की ऊर्जा को कौशल की तरह उपयोग करें जिससे आप करियर में, शिक्षा में या जिंदगी के हर उस प्रतिस्पर्धात्मक मोड़ पर खुद को साबित कर सकें। अव्यवस्था से हमेशा काम बिगड़ता है। कोशिश करें कि अपने ज्ञान को व्यवस्थित करके रखे। उसका इस्तेमाल सही दिशा में करें।
सॉल्यूशन पर फोकस्ड रहें
ज्ञान किसी स्किल से कम नहीं है। कई लोगों के पास समस्या या विषय से संबंधित सभी जानकारी होती है। लेकिन वे डर की वजह से सही सॉल्युशन पर काम नहीं कर पाते हैं। फिर यहीं पर काम बिगड़ता है। इसीलिए काम को लेकर आपकी चिंताएं सॉल्यूशन-फोकस्ड हो तो बेहतर होगा। समस्या को तुरंत पहचान कर सतर्क होने और सुधार के लिए काम करने पर आप बेहतर रिजल्ट पाएंगे।
फोक्सड होने पर आप बनते हैं एक बेहतर व्यक्ति
जब आप किसी महान उद्देश्य या किसी असामान्य शक्ति से प्रेरणा लेकर काम करते हैं, तो आपके विचार अपनी सीमाओं को तोड़ देती है। आपका मस्तिष्क सीमाओं से परे होता आपकी चेतनता का हर दिशा में विस्तार होता है। आप खुद एक महान दुनिया पाते हैं। इसलिए आप अपने ज्ञान का इस्तेमाल सही दिशा में करें।
नोट- लेख विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और कई लेखकों की सोच पर आधारित है।