FIFA में जापान की हो रही है तारीफ, खिलाड़ियों के साथ जापानी फैंस ने भी जीता दुनिया का दिल, जानें कैसे !



फुटबॉल वर्ल्ड कप पर दुनिया की नजर है। शानदार खेल, खिलाड़ियों के ज़ज्बे के अलावा एक और चीज है जिसने पूरी दुनिया का दिल जीता है। दरअसल जापान ने कतर में चल रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप में जर्मनी को हराने के साथ ही ऐसा कुछ किया, जिसकी वजह से जापान की टीम की हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल जापानी टीम और उनके फैंस ने फीफा के मंच पर दुनिया को सफाई का Lesson दिया है।

23 नवंबर को चार बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को हराने के बाद जहां जापानी खिलाड़ियों ने टीम रूम (लॉकर रूम) क्लीन किया। तो वहीं दूसरी तरफ जापानी फैंस ने जाते-जाते स्टेडियम की सफाई भी की।

FIFA के पोस्ट से पता चली यह बात

दुनिया भर में फुटबॉल संचालित करने वाली संस्था FIFA ने एक फोटो और वीडियो पोस्ट किया है। फोटो में जापान का टीम रूम बिल्कुल नीट एंड क्लीन दिखाई दे रहा है। वहीं, वीडियो में जापानी फैंस मुकाबले के बाद स्टेडियम की सफाई करते दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया में जपानियों की जमकर तारीफ की जा रही है।

खिलाड़ियों ने दिया धन्यवाद

इस ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों ने टीम रूम को क्लीन किया और अरबी भाषा में थैक्यू नोट भी लिखा। FIFA ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘जर्मनी में ऐतिहासिक जीत के बाद जापानी फैंस ने स्टेडियम साफ किया है। जबकि जापानी टीम ने खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम के टीम रूम की सफाई कुछ इस तरह से की है।

जापानियों की पहले भी हो चुकी है सफाई को लेकर तारीफ

ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ है। 4 साल पहले रूस वर्ल्ड कप में भी जापानियों ने सफाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई थी। हालांकि 2018 के मुकाबले में जापान 3-2 से हारा था और तब भी जापानी फैंस ने कूड़ा साफ किया था।

जर्मनी पर हासिल की ऐतिहासिक जीत

जापान ने वर्ल्ड कप में जर्मनी को हराकर इतिहास रच दिया है। 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को जापान ने 2-1 से हराया। फर्स्ट हाफ में पेनल्टी से गोल करने के बाद जर्मनी की टीम काफी मजबूत स्थिति में थी, लेकिन सेकेंड हाफ में जापान ने गेम में वापसी करते हुए 8 मिनट में 2 गोल दागकर मैच पर 2-1 से जीत हासिल की।

सफाई जापान का रिवाज

दुनिया को भले ही जापान की सफाई वाली आदत बड़ी बात लग रही हो। लेकिन जापानियों के लिए यह काफी साधारण सी बात है। एक जापानी फैन ने अल जजीरा से बातचीत के दौरान यह बताया कि ‘जिसे आप स्पेशल सोच रहे हो, वह हमारे लिए आम बात है। हम ऐसा करते हैं क्योंकि ये हमारा काम है जब हम टायलेट का इस्तेमाल करते हैं, तो उसे खुद ही साफ करते हैं। रूम खाली करते वक्त भी हम सफाई करते हैं। यह हमारा रिवाज है, हम किसी जगह को साफ किए बिना नहीं छोड़ते हैं। ये हमारी शिक्षा और रोज की लर्निंग का अहम हिस्सा है। भले ही सफाई की यह आदत जापान के लोगों के लिए आम होगी, पर दुनिया को इससे कुछ सीखने की जरूरत है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *