Govt. Job: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कर रहा है 451 पदों पर भर्ती, उम्मीदवार 22 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन !



भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने पे-लेवल 3 के तहत आने वाले पदों कॉन्स्टेबल / ड्राइवर और कॉन्स्टेबल / ड्राइवर-कम-पंप-ऑपरेटर (ड्राइवर फॉर फायर) के 451 पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार कॉन्स्टेबल / ड्राइवर के 183 पदों और कॉन्स्टेबल / ड्राइवर-कम-पंप-ऑपरेटर (ड्राइवर फॉर फायर) के 268 पदों पर भर्ती की जा रही है।

जरूरी तारीखें (Important Dates)

आवेदन शुरू होने की तारीख : 23 जनवरी 2023

आवेदन करने की आखिरी तारीख : 22 फरवरी 2023

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन (Educational Qualification)

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उनके पास हैवी मोटर व्हीकल या ट्रांसपोर्ट व्हीकल या लाइट मोटर व्हीकल या मोटर साइकल विद गियर कैटेगरी का ड्राइविंग लाइसेंस होना भी जरूरी है।

आयु सीमा (Age Limit)

उम्मीदवारों की उम्र 22 फरवरी 2023 को 21 वर्ष से कम और 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन प्रोसेस

• उम्मीदवार ऑफिशियल भर्ती पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

• आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

• उसके बाद रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग-इन करके अपनी अप्लीकेशन को सबमिट करना होगा।

• ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें – CLICK HERE

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *