UN19 चैंपियन सौम्या ने लड़कों के साथ मैच में 6 विकेट लिए, विनिंग शॉट लगाकर देश को दिलाया वर्ल्ड कप!






UN19 विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल की जीत ने भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। भारतीय टीम ने पहली बार में ही वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत को जीत दिलाने वाली सौम्या तिवारी विराट कोहली को अपनी प्रेरणा मानती हैं।

सौम्या तिवारी के बारे में

सौम्या 12 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहीं हैं, उनका सफर काफी मुश्किल था। उन्होंने दीदी से जिद कर क्रिकेट एकेडमी को जॉइन किया था। सौम्या ने एकेडमी में लड़कों के साथ क्रिकेट खेला। वे एकेडमी में अकेली लड़की थीं। पिता डरते थे कि छोटी बच्ची को कहीं चोट न लग जाए। लेकिन कोच ने बेहतरीन फील्डिंग देख लड़कों के बीच टूर्नामेंट खिलाया।

इंडियन विमेंस टीम को पहली ICC ट्रॉफी जीत का हिस्सा बनीं सौम्या

अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दी है। यह भारतीय महिला टीम की किसी भी लेवल पर पहली ही ICC कप है। सौम्या ने फाइनल में 24 रन की नॉटआउट पारी खेली है। तीसरे विकेट के लिए 46 रन की अहम पार्टनरशिप की और चौका लगाकर सौम्या ने विनिंग शॉट लगाया।

विनिंग शॉट कनेक्ट होते ही सौम्या को फील आया, कि फाइनली… हमने कर दिखाया है। भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना सपना नहीं रहा। 2 साल से जिसके लिए सौम्या ने तैयारी की, उसे हासिल किया। सौम्या कहती है कि हमेशा से टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने का सपना लेकर ही उन्होंने क्रिकेट खेला है।

सौम्या कहती है कि 12 साल की थी तो एकेडमी गई। लेकिन, कोच ने मना करते हुए कहा कि यहां सब लड़के ही हैं, तुम्हारे लिए परेशानी होगा। सौम्या ने घर आकर दीदी से जिद किया कि, मुझे तो क्रिकेट ही खेलना है। तब सौम्या को दीदी दोबारा कोच के पास ले गईं, खूब रिक्वेस्ट की और एडमिशन करवा दिया।

सौम्या कहती हैं, कि हमेशा से मेरे छोटे ही बाल थे। लड़कों को जैसे ही पता लगा कि मैं लड़की हूं तो उन्होंने मजाक उड़ाया। कोच ने सपोर्ट किया और लड़कों के बीच ही प्रैक्टिस करवाई। कई टूर्नामेंट भी खिलाए, यहां पर उनका गेम इम्प्रूव हुआ। अब तो उन्हें लड़कों के बीच खेलने की आदत ही हो गई है।

सौम्या के लिए अंडर-19 स्टेट टीम से जोन की टीम में नाम आया। 10 मैच खेलने के बाद NCA में कप्तानी का मौका मिला। यहां भी सौम्या ने अपना खेल दिखाया। अंडर-19 नेशनल टीम के लिए शॉर्ट लिस्ट हुईं। बेंगलुरु में एक महीने तक ट्रेनिंग हुई और कैंप खत्म होने के टीम इंडिया के स्क्वॉड में उनका नाम आया।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *