‘पीएम श्री’ योजना से अपग्रेड होंगे देश के 14,500 स्कूल, 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को होगा फायदा!

PM Shree School: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने स्कूलों को एक नया स्वरूप देने के लिए ‘पीएम श्री’ योजना की शुरूआत साल 2022 में की थी। जिसकी शुरूआत हो चुकी है। इस योजना से बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जाएगा। दरअसल Prime Minister School for Rising India (PM-SHRI) योजना के अंतर्गत पूरे भारत में 14500 स्कूलों का विकास और उन्नयन हो रहा है। ये सभी स्कूल मॉडल स्कूल होंगे और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) लागू होगी।

‘पीएम श्री’ योजना का उद्देश्य

पीएम श्री योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के 14,500 पुराने स्कूलों का अपग्रेड करना है। ताकि इन स्कूलों को नया स्वरूप देकर बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जाए। पीएम श्री योजना के तहत अपग्रेड किए गए पीएम श्री स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी घटक होंगे। ये स्कूल दूसरे स्कूलों का मार्गदर्शन भी करेंगे। पीएमओ की तरफ से कहा गया है कि “इन स्कूलों का उद्देश्य सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, अध्ययन और संज्ञानात्मक विकास होगा बल्कि 21वी सदी के कौशल की जरूरतों के अनुरूप समग्र और पूर्ण विकसित नागरिकों का निर्माण करना भी होगा।” PM SHRI Yojana के माध्यम से गरीब बच्चे भी स्मार्ट स्कूलों से जुड़ेंगे जिससे भारत के शिक्षा क्षेत्र को एक अलग पहचान मिलेगी।

‘पीएम श्री’ योजना की खासियत

• PM SHRI Yojana के तहत अपडेट किए गए पीएम श्री स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट शिक्षा और आधुनिक ढांचा शामिल है।

• पीएमश्री स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के सभी घटक समाहित होंगे।

• यह स्कूल अपने आसपास के दूसरे स्कूलों का भी मार्गदर्शन कर सकेंगे।

• ‘पीएम श्री’ योजना के तहत स्कूलों में प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होगी।

• इनमें अत्याधुनिक लैब स्थापित होंगे, जिससे विद्यार्थी किताबों के अलावा प्रैक्टिस से भी सीख सकेंगे।

• प्री प्राइमरी और प्राइमरी के बच्चों के लिए खेल पर फोकस रहेगा, इससे बच्चों का शारीरिक विकास होगा।

• यह योजना पीएम श्री स्कूलों को आधुनिक जरूरतों के हिसाब से अपग्रेड करने का काम करेगी। जिससे बच्चों की आधुनिक जरूरतें पूरी होंगी और वह एक अच्छे माहौल में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *