

Reliance की Brookfield के साथ की डील
ग्रीन एनर्जी के लिए आगे आ रही कंपनियां
रिन्युएबल एनर्जी के सेक्टर में काम करने की डील
ब्रुकफील्ड प्रत्यक्ष पूंजी निवेश के क्षेत्र में काम करने के लिए आगे आ रही है, इसके लिए ये कंपनी रिलायंस ग्रुप की मदद लेगा। साथ ही नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया में इकाई स्थापित करने को लेकर भी ये मिलकर मूल्यांकन करेंगे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भरी हामी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) ने कुछ दिनों पहले कहा था कि उसने ऑस्ट्रेलिया में नवीकरणीय ऊर्जा व शून्य-कार्बनीकरण उपकरण बनाने के लिए कारखाने स्थापित करने के अवसर तलाशने के लिए ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट (Brookfield Asset Management) के साथ एक समझौते किया है।
कंपनी की तरफ से भी जारी बयान में ये कहा गया, ब्रुकफील्ड प्रत्यक्ष पूंजी निवेश के रास्ते तलाशने में रिलायंस की मदद करेगा और नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया में इकाई स्थापित करने को लेकर मूल्यांकन करने की दिशा में काम कर रहा है।
स्वच्छ ऊर्जा के लिए काम करेंगी कंपनियां
दोनों ग्रुप साथ में मिलकर ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में काम करेंगे इसके लिए रिलायंस और ब्रुकफील्ड के बीच mou किया गया। दोनों की तरफ से आधिकारिक बयान में ये कहा गया कि ‘‘इस साझेदारी का उद्देश्य पीवी मॉड्यूल, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी भंडारण व पवन ऊर्जा घटकों जैसे स्वच्छ ऊर्जा उपकरणों का स्थानीय स्तर पर उत्पादन करना की दिशा में काम करना है।’’
ग्रीन एनर्जी की दिशा में बड़ी कंपनियां मिलकर काम कर रही हैं। ऐसे कदम ये दर्शाते हैं कि पूरी दुनिया में ग्रीन एनर्जी के लिए काम किया जा रहा है। और बड़ी लाभ कमाने वाली कंपनिया भी पर्यावरण के लिए आगे आ रही हैं।