![](https://seepositive.in/img/articles/images/artic_77421_16101653.jpg)
![](https://seepositive.in/img/articles/images/artic_83208_16101708.jpg)
पाकिस्तान को किया पीछे
भारत ODI रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 14 सितंबर को वनडे टीम रैंकिंग को अपडेट किया है। इस रैंकिंग में भारत दूसरे नंबप पर पहुंचा गया है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर अपना स्थान सेक्योर किया है।
भारत के हुए 116 रेटिंग पॉइंट्स
वनडे रैंकिंग में दूसरा स्पॉट हासिल करने वाली भारतीय टीम के कुल 116 रेटिंग पॉइंट्स पूरे हुए हैं। उसने पाकिस्तान को एक रेटिंग पॉइंट्स से पीछे छोड़ा है। ऑस्ट्रेलिया 118 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आईसीसी रैंकिंग में पहले नंबर पर है।
अफगानिस्तान को हराकर पहले स्थान पर पंहुचा पाकिस्तान
पिछले महीने एशिया कप शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तान ने श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ 3-0 से वनडे सीरीज जीती थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर ICC की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बन गया था। लेकिन, अब पाकिस्तान तीसरे नंबर पर आ गया है।
डिफें