अब IIT कानपुर से मास्टर्स करने के लिए नहीं होगी GATE स्कोर की जरूरत, देखें क्या हैं नए नियम?

  • IIT कानपुर ने लॉन्च किया चार नए पीजी कोर्स

  • एडमिशन के लिए GATE स्कोर की जरूरत नहीं

  • आईआईटी गांधीनगर ने भी शुरू किया है पीजी कोर्स

IIT Kanpur New PG Courses: IIT जैसे संस्थान में पढ़ाई करना हर किसी का सपना होता है। लेकिन कई बार अच्छी तैयारियों के अभाव में प्रतियोगी परीक्षा में सफलता नहीं मिलती। वैसे ही आजकल पीजी कोर्स के लिए भी GATE स्कोर के आधार पर ही IIT की मास्टर्स सीट मिलती है। स्टूडेंट्स की इन परेशानियों का हल निकलते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने हाल ही में नए पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स को लॉन्च किया है। ये कोर्स वर्किंग प्रोफेशनल के लिए शुरू हुआ है, जिसके लिए गेट स्कोर की जरूरत नहीं होगी। 

इन कोर्स का नाम हैं बिजनेस लीडरशिप इन डिजिटल एज, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, रीन्यूवेबल एनर्जी एंड ई मोबिलिटी और क्लाइमेट फाइनेंस एंड सस्टेनेबिलिटी। आईआईटी कानपुर ने ये नए कोर्स वर्किंग प्रोफेशनल के लिए शुरू किया है। इन प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए गेट स्कोर की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट emasters.iitk.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

आईआईटी कानपुर से इन कोर्सेज की पढ़ाए लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 24 सितंबर तक भरे जाएंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग कोर्स के जरिए छात्रों को कोर्स पढ़ाया जाएगा। प्रैक्टिकल एप्लीकेशन में AI और मशीन लर्निंग के इस्तेमाल से विभिन्न प्रोजेक्ट और केस स्टडीज सिखाया जाएगा। इससे एनालिटिकल और प्रॉब्लम सोलविंग एबिलिटी में सुधार भी होगा और स्नातकों को वर्कप्लेस में होने वाली परेशानी का सामना करने के लिए तैयार किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कम से कम 55% अंकों या 5.5/10 सीपीआई के साथ संबंधित विषय में ग्रेजुएट(4 साल का प्रोग्राम ) या मास्टर डिग्री का पूरा होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास न्यूनतम दो वर्ष का कार्य अनुभव भी मांगा गया है। संबंधित विषय में अनुभव वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलेगी। 


आईआईटी कानपुर में इन चारों ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्रामों के लिए क्लासेंस जनवरी 2024 से शुरू करने वाली है। इसमें 12 मॉड्यूल पाठ्यक्रम शामिल होगा।

इसके अलावा आईआईटी गांधीनगर ने भी कई पीजी कोर्स शुरू किए हैं। यह कोर्स नीति और विनियमन के लिए है। इस कोर्स के लिए भी गेट स्कोर की जरूरत नहीं है।
Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *