Cricket World Cup 2023 को होस्ट करने वाले इस स्टेडियम का इतिहास है 150 साल से भी पुराना!

  • कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होंगे वर्ल्ड कप 2023 के 5 मैच

  • दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है ईडन गार्डन्स

  • लगभक 66 हजार दर्शक की है क्षमता

Cricket World Cup 2023 की मेजबानी इस बार भारत के हाथों में है। वार्मअप मैच के साथ इसकी शुरूआत हो चुकी है। वर्ल्ड कप के 5 मैच कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स स्टेडियम में होने वाले हैं। 66 हजार ऑडियंस वाले कैपेसिटी वाले इस स्टेडियम का इतिहास 150 साल से भी ज्यादा पुराना है। दुनिया के तीसरे बड़े और भारत के सबसे बड़े इस स्टेडियम की बात ही कुछ और है।

यह स्टेडियम भारतीय क्रिकेट टीम का घरेलू मैदान है। इसी मैदान को भारतीय क्रिकेट टीम का मक्का भी कहते हैं। जितना इसका रोचक इसका इतिहास है उतना ही रोचक हैं इससे जुड़े रिकॉर्ड्स….


ईडन ने देखा है भारतीय क्रिकेट का इतिहास

1864 में इस स्टेडियम को बनाया गया था। इसके बाद से लेकर अब तक यहां 39 टेस्ट, 28 वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। ईडन गार्डन्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कई ऐतिहासिक मुकाबलों का साक्षी है।


  • ऐलेन बॉर्डर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली बार यही पर वर्ल्ड कप जीता था।
    वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा (264) की सर्वाधिक व्यक्तिगत रनों की पारी यही पर खेली गई।

  • 2001 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का वो ऐतिहासिक टेस्ट भी शामिल है जिसमें वीवीएस लक्ष्मण ने इस मैदान पर 281 रनों की सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेली और राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर 376 रनों की अटूट साझेदारी पूरी की थी।

  • इसी स्टेडियम पर वीवीएस लक्ष्मण और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सर्वाधिक पांच-पांच शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया।

  • साल 1991 में कपिल देव ने इसी ग्राउंड पर श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

वर्ल्ड कप 2023 में ईडन गार्ड्न्स में होने वाले मैच

  • नीदरलैंड्स vs बांग्लादेश- 28 अक्टूबर
  • पाकिस्तान vs बांग्लादेश- 31 अक्टूबर
  • भारत vs साउथ अफ्रीका- 5 नवंबर
  • इंग्लैंड vs पाकिस्तान- 11 नवंबर
  • सेमी फाइनल- 16 नवंबर

भारत में ईडन गार्ड्न्स की पहचान क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स की तरह है, इस स्टेडियम को लेकर एक प्रसिद्ध उद्धरण है, ‘एक क्रिकेटर का करियर तब तक पूरा नहीं होता जब तक कि वो दर्शकों से भरे ईडन गार्ड्न्स में नहीं खेलता है।’

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *