UPSC: जॉब के साथ करना चाहते हैं UPSC क्रैक? IFS ने दिए टिप्स!

UPSC: हर साल लगभग 10 से 12 लाख लोग यूपीएससी की परीक्षा देते हैं। इनमें कई एस्पीरेंट्स तो ऐसे होते हैं जो नौकरी के साथ तैयारी कर रहे होते हैं। ऐसे में क्या उन्हें ज्यादा मेहनत की जरूरत होती है? उन्हें कैसे पढ़ाई करनी चाहिए जिससे उनकी तैयारी मेन स्ट्रीम में तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के बराबर हो? इन सब बातों का जवाब अगर आप भी खोज रहे हैं तो IFS की बात आपको जरूर सुननी चाहिए।

फुलटाइम जॉब के साथ कैसे करें तैयारी?

फुल टाइम जॉब के साथ UPSC परीक्षा की तैयारी करना काफी मुश्किल काम है। लेकिन नामुमकिन नहीं है। लेकिन अगर आप मेहनत करने से नहीं चूकते हैं तो आप कर सकते हैं। इसके लिए हिमांशु त्यागी ने सोशल मीडिया पर कुछ टिप्स दिए हैं। हिमांशु IFS हैं और सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं (Himanshu Tyagi IFS). बता दें कि हिमांशु ने भी अपनी फुल टाइम जॉब के साथ यूपीएससी सीएसई परीक्षा की तैयारी की थी और सफलता हासिल की।

कैसे करें जॉब के साथ परीक्षा की तैयारी?

नौकरी के साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वालों से हिमांशु त्यागी कहते हैं कि हर नौकरी अलग नेचर की होती है। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा की पूरी तैयारी नौकरी के साथ ही की थी। वो सोशल मीडिया पर लिखते हैं कि कुछ वर्किंग अभ्यर्थी अपने पहले ही अटेंप्ट में UPSC पास कर लेते हैं। अपने सिचुएशन को कभी भी किसी के साथ कंपेयर नहीं करें क्योंकि सबके हालात, नौकरी, जॉब टाइमिंग, एप्टिट्यूड और पोटेंशियल अंतर होता है।

नौकरी से क्या रखें उम्मीद?

मध्य प्रदेश वन विभाग में सरकारी ऑफिसर अफसर हिमांशु त्यागी इसका जवाब देते हुए कहते हैं कि अपने बॉस या सहकर्मियों से ज्यादा उम्मीद नहीं रखें। परीक्षा की तैयारी आपकी अपनी है ये आपका गोल है। इसलिए आपके बॉस या साथ काम करने वाले लोगों का इसमें कोई खास रोल नहीं होना चाहिए। कुछ लोग सपोर्टिव बॉस के मामले में लकी होते हैं। लेकिन सभी को ये फायदा नहीं मिलता है।

क्या होनी चाहिए रणनीति?

  • कंसिस्टेंसी बहुत जरूरी है इसे बरकरार रखें।
  • अपनी तैयारी पर कोई ब्रेक ना लगाएं।
  • ऑफिस के काम के बीच समय मिल रहा है तो रिविजन को समय दें।
  • अपने प्लान्स प्राइवेट रखने की कोशिश करें।
  • ऑफिस के लोगों से सिर्फ काम की बातों तक सीमित रखें।

3 चीजों पर फोकस रखना जरूरी

  • जॉब के दौरान सिर्फ जॉब को ही दें प्राथमिकता।
  • हर हालत में अपने हेल्थ को ठीक रखें। इसमें आपका मेंटल हेल्थ भी आता है।
  • खाली समय में पढ़ाई को प्राथमिकता दें।

 READ MORE बीड़ी मजदूर का बेटा बना IAS, इंस्पायरिंग है स्टोरी!

Positive सार

आप नौकरी नहीं छोड़ना चाहते हैं और UPSC की तैयारी करना चाहते हैं तो हिमांशु त्यागी की बात जरूर ध्यान में रखें। आपको सफलता जरूर मिलेगी। हिमांशु कहते हैं कि नौकरी करते समय नौकरी भी जरूरी है। भले ही आप टॉप परफॉर्मर नहीं बन पा रहे हैं, लेकिन एवरेज या उससे थोड़ा ऊपर रहने की कोशिश करें। इससे आप मेंटली अच्छा फील करेंगे। तैयारी के बीच समय बांटना पड़ेगा, अपना एक्सट्रा एफर्ट देना होगा तभी आप बेहतर कर पाएंगे।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *