Head line: Chess Olympiad 2024: गोल्ड मेडल जीतकर भारत ने रचा इतिहास

Chess Olympiad 2024: भारतीय चेस खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल लेवल पर देश का नाम रोशन किया है। चेस ओलंपियाड 2024 में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में भारत को गोल्ड मेडल मिला है। यह चेस ओलंपियाड(chess olympiad 2024) हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित की गई थी।

97 साल का रिकॉर्ड टूटा

चेस ओलंपियाड(chess olympiad 2024) के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने महिला और पुरुष दोनों ही सेक्शन में गोल्ड मेडल जीता हो। पहली बार दोनों ही टीम्स ने भारत के नाम स्वर्ण पद करके इतिहास रच दिया है। इससे पहले 2022 और 2014 में हुए चेस ओलंपियाड में भारत तीसरे स्थान पर रहा था। दोनों ही बार चेस की इंडियन टीम को ब्रॉन्ज मेडल से संतुष्ट होना पड़ा था।

मेन्स टीम का प्रदर्शन

चेस की मेन्स टीम में डी गुकेश, अर्जुन एरिगैसी, प्रग्गनानंद, विदित गुजराती और श्रीनाथ नारायणन शामिल थे। टीम ने स्लोवेनिया के खिलाफ आखिरी राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस जीत के हीरो डी गुकेश, अर्जुन एरिगैसी और प्रग्गानंद रहे। गुकेश ने व्लादिमीर फेडोसेव  को और अर्जुन ने जान सुबेल्ज को मात दी। वहीं आर प्रग्गनानंद ने एंटोन डेमचेंको को अपने दांव से शिकस्त दी। इस तरह से पुरुष टीम ने 3-0 से मैच अपने नाम कर लिया।

विमेन्स टीम ने दिखाया दम

चेस (chess olympiad 2024)की महिला टीम भी पीछे नहीं रही। भारतीय महिला चेस टिम में हरिका द्रोणावली, वैशाली रमेशबाबू, दिव्या देशमुख, वंतिका अग्रवाल, तानिया सचदेव और अभिजीत कुंटे  शामिल थीं। महिलाओं की टीम ने 11वें राऊंड में अजरबैजान की टीम को अपनी कुशल रणनीति से हराया।

डी गुकेश ने की विश्वनाथ आनंद की बराबरी

डी गुकेश ने ओलंपियाड में व्यक्तिगत इवेंट में भी गोल्ड मेडल हासिल किया है। उन्होंने चेस ओलंपियाड 2022 में भी गोल्ड मेडल जीता था। इस तरह से डी गुकेश ने 2 गोल्ड मेडल जीतकर शतरंज के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के 2 गोल्ड मेडल की बराबरी कर ली है।

Shubhendra Gohil

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *