Good Governance Fellow Scheme: IIM से मास्टर्स कोर्स करने का मौका

Good Governance Fellow Scheme:  नया रायपुर में दो दिन चले ‘गुड गवर्नेंस’ पर क्षेत्रीय सम्मेलन के आखिरी दिन सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ी घोषणा की है। सीएम ने छत्तीसगढ़ में ‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’ (Good Governance Fellow Scheme) शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत तहत IIM रायपुर में नया कोर्स चालू किया जाएगा। कोर्स के तहत स्टूडेंट्स को गुड गवर्नेंस के लिए तैयार किया जाएगा।

क्या है कोर्स, किसे होगा लाभ?

गुड गवर्नेंस फेलो स्कीम के तहत राज्य सरकार IIM रायपुर के साथ मिलकर नया कोर्स चालू करेगी। ये कोर्स “पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस” में मास्टर्स के लिए होगा। इस कोर्स को वो छात्र कर सकेंगे जो छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं।  इसके लिए छात्रों का चयन कैट एग्जाम के जरिए किया जाएगा। कैट निकालने वाले छात्र ही इस कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे।

स्टायफंड की भी मिलेगी सुविधा

पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर्स करने वाले छात्रो के लिए सबसे अच्छी बात यह होगी कि इसकी पूरी फीस सरकार भरेगी। इतना ही नहीं छात्रों को हर महीने स्टायफंड भी दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार की यह  पहल छात्रों के लिए करियर बनाने में में मील का पत्थर साबित होगी। IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से डिग्री लेना छात्रों के भविष्य के लिए काफी फायदेमंद होगा।

प्रशासनिक काम का मिलेगा अनुभव

इस योजना में आईआईएम रायपुर में कोर्स के साथ-साथ स्टूडेंट्स को प्रशासन के काम करने के तरीकों से भी रुबरू कराया जाएगा। छात्रों को छत्तीसगढ़ शासन के अलग-अलग विभागों में होन वाले काम का व्यवहारिक अनुभव दिया जाएगा। इस योजना के जरिए यह योजना शासन में दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए युवाओं हायर एजुकेशन और प्रैक्टिकल एक्सपेरियंस देगी। इस तरह से तैयार हुआ युवाओं का समूह आगे चलकर गवर्नेंस को और बेहतर बनाने की दिशा में काम करेगा।

रामराज ही सुशासन: सीएम विष्णुदेव साय

इस सम्मेलन में  कई विषयों के विशेषज्ञ शामिल हुए और सुशासन पर राय दी। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि –“ हमारी राजनैतिक विचारधारा के मूल में ही सुशासन की सोच है। हमारे पुराणों में जिसे रामराज कहा गया है, उसे ही हम सुशासन कहते हैं। सर्वे भवन्तु सुखिनः हमारा मूलमंत्र है। अंत्योदय और एकात्म मानववाद हमारा राजनैतिक दर्शन है।“ सीएम ने यह भी कहा कि- “हमारा विशेष फोकस बस्तर और सरगुजा जैसे जनजातीय क्षेत्रों पर है। हम इन स्थलों पर पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विकास करने के साथ-साथ मूलभूत अधोसंरचनात्मक विकास भी कर रहे हैं।

Also Read- https://seepositive.in/education/pm-shree-scheme/

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *