Career in Digital Marketing: कैसे बना सकते हैं करियर, जानें 5 खूबियां?

Career in Digital Marketing: दुनिया और भारत में आज डिजीटल सेक्टर की काफी डिमांड है। यही वजह है कि इस क्षेत्र में हाईयेस्ट सैलरी के साथ-साथ नौकिरियां भी बढ़ी हैं। जहां पहले युवा नौकरियों को लेकर परेशान रहते थे वहीं अब बड़ी कंपनियों के साथ जुड़कर या फिर इंडिविजुअल भी अपना करियर ग्रो कर सकते हैं। इस सेक्टर की खास बात ये है कि हर एज ग्रुप के हिसाब से यहां काम है। तो जानते हैं कैसे इस क्षेत्र में आप अपना करियर बना सकते हैं और किन स्किल की इसमें जरूरत होती है।  

डिजिटल मार्केटिंग

डिजिटल मार्केटिंग को ही ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहा जाता है, इंटरनेट और डिजिटल संचार के दूसरे रूपों का इस्तेमाल इसमें होता है। सामान्य शब्दों में कहें तो ये ग्राहकों से जुड़ने के लिए ब्रांड्स का प्रचार करते है। इसमें न केवल ईमेल , सोशल मीडिया और वेब-आधारित एडवर्टाइजमेंट शामिल हैं, बल्कि मार्केटिंग चैनल के रूप में टेक्स्ट और मल्टीमीडिया भी शामिल हैं।

कौन बना सकता है डिजिटल मार्केटिंग में करियर?

इस फील्ड में करियर (Career in Digital Marketing) बनाने के लिए कोई उम्र सीमा तय नहीं है। न ही स्पेशल कोई वर्ग है। कॉलेज स्टूडेंट्स, ग्रेजुएट्स, पोस्ट ग्रेजुएट्स, छात्राएं, गृहिणी, वर्किंग प्रोफेशनल्स, रिटायर्ड पर्सन्स सभी इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग की खूबी

  • 100% जॉब असिस्टेंस होता है साथ ही आप अपना भी कुछ शुरू कर सकते हैं वो भी काफी कम लागत में।
  • इंटर्नशिप के अवसर भी मिल जाते हैं।
  • कई फ्री टूल्स मार्केट में अवेलेबल हैं।
  • आपके पास इंटरनेट है तो आप डिजिटल मार्केटिंग को घर से ही सीख सकते हैं।

सैलरी

डिजिटल मार्केटिंग में करियर (Career in Digital Marketing) बनाने के लिए आपको सिर्फ सीखने के लिए तैयार रहना होगा। आप जितना नया सीखेंगे आपको उतनी ही सफलता मिलेगी। अगर इस क्षेत्र में वेतन की बात करें तो अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग पे स्केल हैं जैसे-

  • सर्च इंजन ऑप्टमाइजेशन एक्सपर्ट को 25 से 40 हजार मिल जाते हैं।
  • कंटेंट मार्केटिंग एक्सपर्ट को 20 से 55 हजार 
  • पे पर क्लिक एक्सपर्ट को 40 से 60 हजार
  • ई मेल मार्केटर को 20 से 40 हजार
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग को 25 से 50 हजार, ये स्किल और कंपनी पर भी डिपेंड करता है।
  • मेसेजिंग मार्केटर को 15 से 30 हजार
  • एफिलिएट मार्केटिंग के लिए 15 से 40 हजार
  • पब्लिकेशन डिजाइनर को 20 से 45 हजार 
  • ग्राफिक डिजाइनर को 20 से 70 हजार यो भी स्किल और कंपनी पर निर्भर करता है, कहीं-कहीं पैकेज लाखों में होते हैं।
  • सोशल मीडिया क्रिएटिव मैनेजर को 20 से 45 हजार

READ MORE: Competitive exam preparation: इन स्टेप्स से पा सकते हैं सफलता!

Positive सार

डिजिटल मार्केटिंग में नौकरी (Career in Digital Marketing) की संभावनाएँ तेजी से बढ़ी हैं। आधुनिक युग में डिजिटल प्रवाह के साथ, व्यवसायों और ब्रांडों को अपने प्रोडक्ट्स और सेवाओं को पहुंचाने के लिए डिजिटल माध्यमों का उपयोग जरूरी हो गया है। इससे डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री में प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ी है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *