Budget 2024: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई 2024 को भारत का आम बजट प्रस्तुत किया। उन्होंने बजट में कई सेक्टर्स के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उन्होंने कौशल प्रशिक्षण की बात की, जिसके तहत 5 करोड़ युवाओं को टॉप 500 कंपनियों मे इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। इस दौरान उन्हें 5 हजार रुपए स्टाइपेंड और 6 हजार रुपए की एकमुश्त राशि मिलेगी। जानते हैं क्या है ये खास प्रोग्राम….
युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपए
वित्त मंत्री ने रोजगार और स्किल डेवलपमेंट के लिए 2 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की हैी। देश में रोजगार और स्किल डेवलपमेंट को बढ़ाने के लिए पांच योजनाओं की बात भी वित्त मंत्री ने की। उन्होंने प्रधानमंत्री पैकेज (Prime Minister package) को भी इंट्रोड्यूज किया। वित्त मंत्री ने कहा कि इस साल शिक्षा, रोजगार और स्किल डेवलपमेंट के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान सरकार ने किया है।
5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का मौका
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए देश के युवाओं का भी ख्याल रखा। वित्त मंत्री ने 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप से जोड़ने की बात की। उन्होंने कहा कि सरकार की पांचवीं योजना के तहत टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप को बढ़ावा मिलेगा। केंद्र सरकार की इंटर्नशिप योजना से 1 करोड़ युवाओं को फायदा होगा। इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान 5000 रुपये का इंटर्नशिप भत्ता और 6,000 रुपये की एकमुश्त राशि भी मिलेगी। इस योजना के लिए पैसे सरकारी इंटर्नशिप योजना के तहत कंपनियां अपने सीएसआर फंड से देगी।
पहली बार जॉब पर सरकार की तरफ से तोहफा
READ MORE Budget Halwa Ceremony: बजट पेश करने से पहले की एक महत्वपूर्ण परंपरा!
सरकर ने इस बजट में अपनी नौ प्राथमिकताओं के बारे में बात की। जिनमें से एक है रोजगार और कौशल विकास। जिसेके तहत पहली बार नौकरी करने वालों को बड़ी मदद मिलेगी। फॉर्मल सेक्टर में पहली बार नौकरी करने जा रहे युवाओं को एक महीने का वेतन मिलेगा। ये सैलरी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए तीन किस्तों में युवाओं को दिया जाएगा। इसकी अधिकतम राशि 15 हजार रुपये है। सरकार के इस तोहफे का लाभ ईपीएफओ में पंजीकृत लोगों को दिया जाएगा। इससे 2.10 करोड़ युवाओं को लाभ पहुंचेगा।