Bank Jobs in India: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं तो ये पढ़ें!

Bank Jobs in India: भारत में बैंकिंग सेक्टर एक ऐसा फील्ड है जहां ज्यादातर यूथ काम करना चाहते हैं। और जब बात जॉब सेक्योरिटी और बेहतर सैलरी की उम्मीद होती है तो इसके लिए गर्वमेंट सेक्टर के बैंक सबसे पहले ऑप्शन में होते हैं। वहीं सरकारी बैंक जॉब देने के मामले में भारत के टॉप 5 पब्लिक सेक्टर्स में आते हैं। साथ ही अगर निजी बैंक (Private Banks) की बात करें तो यहां भी अलग-अलग पदों पर लगातार भर्ती होती रहती है। तो अगर आप भी बैंकिंग सेक्टर में जॉब चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके एकदम काम का है।

 बैंकिंग सेक्टर में नौकरी कैसे मिलती है?

जिस तरह UPSC सिविल सेवाओं के लिए परीक्षा करवाती है, वैसे ही IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) सरकारी बैंकों में भर्ती करवाने वाला संस्थान है। यह एक स्वायत्त संस्था (Autonomous Body) है जो हर साल 11 पब्लिक सेक्टर बैंकों और 43 रीजनल रूरल बैंकों (RRBs) में भर्ती करवाती है। IBPS कई पदों के लिए परीक्षा आयोजित करता है, जैसे-

  • Clerk
  • Probationary Officer (PO)
  • Specialist Officer (SO)
  • RRB Officer (Scale I, II, III)
  • Office Assistant

IBPS में शामिल बैंक

  1. PNB, Bank of Baroda
  2. Canara Bank, Bank of India
  3. Indian Bank
  4. Indian Overseas Bank
  5. UCO Bank, Union Bank
  6. Central Bank
  7. Punjab & Sind Bank
  8. Bank of Maharashtra

हालांकि SBI इसका हिस्सा नहीं है, क्योंकि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपनी भर्ती परीक्षाएं खुद आयोजित करता है।

IBPS Exam, तीन स्टेज का सफर

IBPS की परीक्षा मुख्य रूप से तीन स्तरों में होती है,

  1. Prelims (प्रारंभिक परीक्षा)
  2. Mains (मुख्य परीक्षा)
  3. Interview (साक्षात्कार)

हालांकि Clerk परीक्षा में सिर्फ Prelims और Mains दो चरण होते हैं।

Prelims में पूछे जाने वाले सेक्शन

  • English Language
  • Quantitative Aptitude
  • Reasoning Ability

Mains में शामिल विषय

  • Reasoning & Computer Aptitude
  • English Language
  • Quantitative Aptitude
  • General/Financial Awareness

PO के लिए

Mains के बाद Interview और Personality Test भी होता है।

SBI PO में तो एक Group Exercise भी होती है।

कौन दे सकता है ये परीक्षा?

  • हर पद के लिए योग्यता थोड़ी अलग होती है, लेकिन आम शर्तें ये हैं,
  • उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • ग्रेजुएशन डिग्री किसी भी विषय में हो

आयु सीमा

  • PO:- 20 से 30 वर्ष
  • Clerk:- 20 से 28 वर्ष

कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी आवश्यक

राज्य की स्थानीय भाषा का ज्ञान (क्लर्क और RRB के लिए जरूरी)

आरक्षण श्रेणी (SC/ST/OBC/Ex-Servicemen/PwD) के उम्मीदवारों को 3 से 10 वर्ष तक की आयु छूट मिलती है।

सैलरी और ग्रोथ

पदअनुमानित प्रारंभिक सैलरी
RRB Clerk₹25,000 – ₹35,000
IBPS Clerk₹30,000 – ₹40,000
SBI Clerk₹35,000 – ₹45,000
RRB PO₹55,000 – ₹65,000
IBPS PO₹60,000 – ₹80,000
SBI PO₹80,000 – ₹1,50,000

सैलरी लोकेशन और भत्तों के अनुसार बदलती है। इसके साथ बैंकिंग नौकरियों में जॉब सिक्योरिटी, ग्रोथ और प्रतिष्ठा भी मिलती है।

प्राइवेट बैंकों में नौकरी कैसे मिले?

भारत में लगभग 20 बड़े प्राइवेट बैंक हैं, जैसे HDFC, ICICI, Kotak Mahindra, Axis, Yes Bank आदि। इनमें भर्ती किसी कॉमन एग्ज़ाम से नहीं, बल्कि क्वालिफिकेशन, स्किल और इंटरव्यू से होती है

Private Bank Hiring के लिए जरूरी बातें

  • Graduation (B.Com, BBA, BMS, Economics, Finance, या कोई अन्य विषय)
  • Communication और Customer Handling Skills
  • Career Pages और Job Portals पर एक्टिव रहना
  • Internship और College Placements से शुरुआत करना
  • Online Aptitude Test → Interview → Selection

कई बैंक अपने इंटर्न पूल से ही फुल-टाइम जॉब ऑफर करते हैं।

तैयारी कैसे करें?

सिलेबस पूरा करना तैयारी का सिर्फ 30% हिस्सा है। असली तैयारी है 50 से ज्यादा मॉक टेस्ट देना और टाइम मैनेजमेंट सीखना। इसलिए, सही रणनीति, मॉक टेस्ट और लगातार अभ्यास से पहली बार में ही परीक्षा पार करना संभव है।

Positive Takeaway

बैंकिंग सेक्टर सिर्फ नौकरी नहीं देता बल्कि यह स्थिर करियर, वित्तीय सुरक्षा और सामाजिक सम्मान का रास्ता खोलता है। चाहे आप सरकारी बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे हों या प्राइवेट बैंकिंग इंटरव्यू, यह क्षेत्र हर उस व्यक्ति के लिए खुला है जो लगन, अनुशासन और निरंतर सीखने की सोच रखता है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Owner/Editor In Chief: Dr.Kirti Sisodia 

Office Address: D 133, near Ram Janki Temple, Sector 5, Jagriti Nagar, Devendra Nagar, Raipur, Chhattisgarh 492001

Mob. – 6232190022

Email – Hello@seepositive.in

FOLLOW US​

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.