Where Does the Sun Rise 1st in India: भारत में यहां सबसे पहले उगता है सूरज!

Sun rises in India: भारत विविधताओं से भरा देश है। यहां हर कदम पर खान-पान, रहन-सहन, बोली में भी विविधता दिखाई देती है। (Sun rises in India) इसी तरह यहां एक और अनोखी बात है कि सूरज के उगने और ढलने तक का समय यहां अलग-अलग होता है। (Sun rises in India) किसी जगह पर सुबह जल्दी होती है तो कहीं पर शाम देर से होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के किस राज्य में पहले सूर्य उगता है और उस गांव का नाम क्या है…

सबसे पहले उगता है सबसे पहले सूरज 

भारत में सबसे पहले अरूणाचल प्रदेश में सूरज उगता है। (Sun rises in India) भले ही लोग ये जानते हैं कि अरूणाचल प्रदेश में सबसे पहले सूर्य उगता है लेकिन गांव का नाम शायद ही किसी को पता होगा। (Sun rises in India) कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरुणाचल प्रदेश के डोंग नाम के गांव में सबसे पहले सूरज उगता है। इस गांव की खोज साल 1999 के आस-पास की गई थी। 

नाम में ही शामिल है सूर्योदय 

अरुणाचल प्रदेश के नाम में ही ये बात है कि यहां सूर्योदय सबसे पहले हुई थी। (Sun rises in India) यहां सूर्य की बहुत मान्यता मानी जाती है। कहते हैं कि अरुणाचल का अर्थ ‘सूर्य का आंचल’ माना जाता है।” 

अरुणाचल प्रदेश में डोंग घाटी स्थित है। यही पर डोंग नाम का गांव है। इस डोंग गांव में ही सबसे पहले सूर्य उदय होता है। डोंग में सुबह 4 बजे के करीब सूर्योदय हो जाता है और शाम के 4 बजे तक सूर्यास्त हो जाता है। अंजॉ जिले का ये पूर्वी गांव धरती से करीब 1240 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। ये गांव अपने में ही बेहद अनोखा माना जाता है। 

खूबसूरत है डोंग गांव

डोंग अपनी प्राकृतिक और अछूती खूबसूरती के लिए पहचाना जाता है। टूरिस्ट और फोटोग्राफी के शौकीन लोग इस जगह पर अपना वेकेशन मनाने के लिए पहुंचते हैं। ये भारत, म्यांमार और चीन के त्रि जंक्शन के बीच तीन देशों से घिरा हुआ है। यहां ट्रैकिंग करते हुए आराम से पहुंच सकते हैं। अगर आप भारत में किसी यूनीक जगह को देखने का प्लान कर रहे हैं, तो ये जगह आपके लिए बेस्ट हो सकती है। 

डोंग पहुंचने के लिए डिब्रूगढ़ जाना होगा। (Sun rises in India) इसके अलावा दिल्ली, कोलकाता और गुवाहाटी से उड़ान भरा जा सकता है। गुवाहाटी पहुंचने के बाद वालॉन्ग पहुंचना होगा। वालॉन्ग ट्रैकिंग का मेन पॉइंट के तौर पर जाना जाता है। यहां से डोंग घाटी तक पहुंचने में सिर्फ 90 मिनट लगेंगे। (Sun rises in India) सूर्योदय वाली जगह पर जाने के लिए आपको सुबह 2 बजे से चढ़ाई करनी होगी। भले ही ट्रैक थोड़ा मुश्किल है, लेकिन खूबसूरत नजारे और हरे भरे घास के मैदान से थकान दूर होगी।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *