Mountain travel tips: पहाड़ों पर घूमना किसे पसंद नहीं है। ट्रैवलर्स की लिस्ट में पहाड़ों पर घूमना सबसे टॉप पर होता है। वैसे तो किसी भी ट्रैवल प्लान से पहले थोड़ी बहुत रिसर्च जरूर कर लेनी चाहिए। वहीं टूरिज्म से जुड़े एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर होटल बुकिंग करते समय थोड़ी सावधानी बरती जाए तो समय और पैसा दोनों बचाया जा सकता है साथ ही आपके ट्रैवल का एक्सपीरियंस भी खास हो जाता है। खासौतर पर अगर आप पहाड़ों पर होटल बुक करवा रहे हैं तो…
लोकेशन का रखें खास ख्याल
Mountain travel tips की लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं लोकेशन्स। अगर आप पहाड़ों पर होटल बुक कर रहे हैं तो इस बात की कोशिश करें कि होटल से आपको एक अच्छा नजारा जरूर देखने को मिले। लेकिन ये इतना भी आसान नहीं होता है। पहले तो पहाड़ों पर हर चीज मुश्किल होती है, मार्केट्स भी बहुत दूर होते हैं। ऐसे में आपको होटल बुक करने से पहले जगह का ध्यान जरूर देना चाहिए। अच्छे नजारे के अलावा ये भी कोशिश करें कि आप मार्केट से पास वाले होटल का चुनाव करें। इसके साथ-साथ होटल दूर लेने पर आपका समय डेस्टिनेशन पर पहुंचने में को लेकर भी खराब होता है।
सुविधा का ध्यान रखें
अगर आप पहाड़ों के किसी होटल में जाकर स्टे कर रहे हैं तो वहां की फैसिलिटी का भी ध्यान रखें। Mountain travel tips देते समय एक्सपर्ट्स ये कहते हैं कि स्टेशन के लिए होटल बुक करने से पहले गेस्ट, रूम और खाने से जुड़ी सुविधाओं पर गौर जरूर करना चाहिए।
कम खर्च में ऐसे बुक करें होटल
होटल जो ऑनलाइन चार्ज बताते हैं उस पर भी आप किराया में कमी करवा सकते हैं। इसमें कई चीजों के बिल इनक्लूड होते हैं। आप होटल पहुंचकर इसकी जानकारी ले सकते हैं। कई बार ऑनलाइन बुकिंग के बाद भी स्पॉट की बुकिंग कम पैसे में हो जाती है। बहुत बार लोग ये समझने की गलती कर बैठते हैं कि एक फिक्सड पैकेज को कम नहीं करवाया जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है।
व्यू और सेफ्टी भी है जरूरी
पहाड़ों में कई तरह के खतरे होते हैं। जैसे एकांत वाले जगहों में रास्तों की जानकारी ठीक से नहीं होना। किसी तरह के जंगली-जानवरों का खतरा। सेसेंटिव लोकेशन में कंस्ट्रक्शन। इसीलिए आपको किसी भी जगह को बुक करने से पहले इन बातों का खास ख्याल रखना होगा। होटल बुक करने से पहले सेफ्टी को नजरअंदाज न करें। इसके साथ ही होटल के व्यू को भी ध्यान में रखकर होटल बुक करना समझदारी होगी। अगर आप बहुत ज्यादा देर के लिए होटल में नहीं रहने वाले हैं, तो भी ज्यादा खर्च करने से परहेज करें।
Positive सार
Mountains Travel Tips के जरिए हम आपको ये बताना चाहते थे कि ट्रैवल के किन हैक्स को आप अपनाकर अपने ट्रैवल एक्सपीरियंस को ज्यादा अच्छा बना सकते हैं। साथ ही ट्रैवल के दौरान आपकी ये भी जिम्मेदारी बनती है कि आप ट्रैवल एटिकेट्स का भी ख्याल रखें जैसे प्राकृतिक स्थानों पर कचरा नहीं फैलाना, ऐतिहासिक धरोहरों का ध्यान रखना। पहाड़ सुकून तो देते हैं साथ ही सीख भी देते हैं तो इसे एक्सप्लोर कर अपने ट्रैवल को सेफ्टी और सुरक्षा के साथ यादगार बनाएं।
1 Comment
Simply wish to say your article is as amazing The clearness in your post is just nice and i could assume youre an expert on this subject Well with your permission let me to grab your feed to keep updated with forthcoming post Thanks a million and please carry on the gratifying work