सोशल मीडिया का सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म ट्विटर इन दिनों काफी बदलावों से गुजर रहा है। दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क के ट्विटर को अधिग्रहित करने के बाद आखिरकार भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा हो गया है। दरअसल मस्क ने एक ट्वीटर यूजर के सवाल के जवाब में कहा कि ट्विटर ब्लू भारत में एक महीने के भीतर लॉन्च हो जाएगा। अब तक, ट्विटर ब्लू केवल चार देश अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ही मौजूद है। जिसके लिए 4.99 डॉलर वसूले जाते थे। हालांकि नए फीचर्स के साथ अब इसे दुनियाभर में लॉन्च करनी की तैयारी की जा रही है।
ब्लू यूजर्स को ही ब्लू टिक बैज
एलन मस्क ने कुछ दिनों पहले ही बताया था कि केवल ट्विटर ब्लू यूजर्स को ही अब अपने अकाउंट पर ब्लू टिक वैरिफाइड बैज दिया जाएगा। यहां तक कि मौजूदा यूजर्स जिनके पास वैरिफाइड बैज है, उन्हें ट्विटर ब्लू के लिए पेमेंट करके सब्सक्रिप्शन की सुविधा लेनी होगी। हालांकि इन यूजर्स को पेड सब्सक्रिप्शन पर स्विच करने के लिए लगभग 3 महीने का ग्रेस पीरियड भी दिया जाएगा। अगर वो ब्लू सब्सक्रिप्शन नहीं लेते हैं तो उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटेगा।
भारत में 200 रुपए
अमेरिका में 7.99 डॉलर ट्विटर ब्लू के नए सब्सक्रिप्शन के लिए वसूले जाएंगे। iOS यूजर्स को इस सर्विस के लिए ऐप में नया अपडेट भी मिल रहा है। हालांकि, यह सर्विस अभी शुरू नहीं हुआ है। वहीं भारत में इसकी कीमत के बारे में कुछ पता नहीं है। हालांकि मस्क ने बताया था कि यह कीमत देश की पर्चेजिंग पावर पर निर्भर करता है। ऐसे में भारत में इस सर्विस के लिए 200 रुपए प्रति माह वसूला जा सकता है।
ब्लू टिक का यूजर्स को फायदा
• पेड सब्सक्रिप्शन लेने वालों को 5 तरह की सुविधा होंगी।
• रिप्लाई में प्रायॉरिटी
• मेंशन में प्रायॉरिटी
• सर्च में प्रायॉरिटी
• लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट कर पाएंगे
• नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले आधे ऐड्स देखने होंगे।
• साथ ही, इस फीचर की वजह से स्पैम पर लगाम कसेगी। अगर पब्लिशर्स ट्विटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट करते हैं तो वे ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स पेड आर्टिकल भी फ्री में भी पढ़ सकते हैं।