Apple के फोन को क्यों कहते हैं I Phone, जानें नाम के पीछे के इंटरेस्टिंग फैक्ट!



Apple’s iPhone Fact: बात चाहे यूथ की हो या फिर प्रोफेशनल्स की, जब भी स्मार्टफोन की बात आती है तब लोग I Phone के बारे में जरूर सोचते हैं। स्मार्टफोन की दुनिया में I Phone का एक अलग ही क्रेज है। आईफोन अपनी बेहतर परफॉर्मेंस और दमदार सिक्योरिटी तकनीक के लिए काफी पसंद किया जाता है। iPhone को लेकर लोगों में इस कदर जुनून है कि वो लाखों रुपये खर्च करके इसका यूज करते हैं। बहुत सारे ऐसे भी लोग होते हैं, जिन्हे iPhone पसंद है। पर बहुत कम लोग होंगे जो iPhone के बारे में सबकुछ जानते होंगे। जैसे कि यह कंपनी एप्पल की है, फिर भी इसे एप्पल का फोन नहीं कहकर I Phone कहा जाता है। वहीं इसमें i का मतलब भी कई लोग नहीं जानते हैं। इस आर्टिकल में हम आप आपको बताएंगे की iPhone के i का मतलब क्या होता है।

I Phone में I के बारे में

अक्सर आपने देखा होगा कि iPhone ही नहीं, बल्कि एपल (Apple) और भी प्रोडक्ट्स जैसे iMac, iPod, iTunes, iPad में भी i होता है। बात साल 1998 की है, जब एपल के एक इवेंट में स्टीव जॉब्स ने ‘i’ और “मैक” के बीच लिंक के बारे में बताते हुए iMac को शुरू किया था। स्टीव जॉब्स ने तब कहा था कि iMac में ‘i’ इंटरनेट के लिए इस्तेमाल होता है। इंटरनेट के अलावा Apple के प्रोडक्ट्स में i का अर्थ व्यक्ति विशेष (individual), सीख देना (instruct), सूचना (inform) और प्रेरणा (inspire) भी है।

साल 2007 में जब iPhone की घोषणा हुई, तब इसके तीन प्रमुख हिस्सों, फंडामेंटल म्यूजिक और फोन कॉल में से एक इंटरनेट कम्युनिकेशन भी था, जो ‘i’ को इंटरनेट के मूल उद्देश्य से जोड़कर दिखाता है। साल 2007 में iPhone की शुरुआत हुई, जिसके बाद कंपनी ने फोन के कई मॉडल्स लॉन्च किए हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

1 Comment

  • Tejas Bansode

    Thank you for sharing this insightful and informative blog post. I found the information you presented to be valuable and the explanations to be easy to understand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Owner/Editor In Chief: Dr.Kirti Sisodia 

Office Address: D 133, near Ram Janki Temple, Sector 5, Jagriti Nagar, Devendra Nagar, Raipur, Chhattisgarh 492001

Mob. – 6232190022

Email – Hello@seepositive.in

FOLLOW US​

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.