Scorpio-N: सनरूफ के साथ लॉच हुई महिंद्रा की नई कार, जानें डिटेल्स!



Scorpio-N लॉच हो चुकी है। ऑटोमोबाइल वर्ल्ड या कार प्रेमियों के लिए यह एक शानदार कार साबित हो सकती है। Mahindra की इस नई Scorpio-N की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये रखी गई है। हालांकि कंपनी की तरफ से कहा गया है कि-यह कीमत सिर्फ शुरुआती 25,000 बुकिंग करने वाले ग्राहकों को ही मिलेगी।

Scorpio-N को 5 जुलाई से करें कार्ट में शामिल

महिंद्रा ने बताया कि- जो लोग कार लेना चाहते हैं वो कंपनी की वेबसाइट पर 5 जुलाई से Scorpio-N को अपने कार्ट में ऐड कर सकेंगे। हालांकि इसकी असली बुकिंग की डेट 30 जुलाई सुबह 11 बजे से रखी गई है। वहीं अगर डिलीवरी की बात करें तो, ग्राहकों को नई Scorpio N दशहरे-दीपावली के त्यौहारी सीजन के दौरान मिल सकेगी।

Scorpio-N के फीचर्स

Scorpio-N न सिर्फ पुराने मॉडल से कहीं ज्यादा बड़ी और क्लासिक है, बल्कि कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े हैं। इसके साथ ही महिंद्रा ने पहली बार स्कॉर्पियो के किसी वेरिएंट में सनरूफ फीचर को इंट्रोड्यूस किया है।

Scorpio-N पांच वेरिएंट्स में लॉन्च होगी। जिनमें- Z2, Z4, Z6, Z8, और Z8L शामिल है। ग्राहक के पास यह चुनने का ऑप्शन होगा कि वह 6-सीटर गाड़ी चाहता है या फिर 7-सीटर।

Scorpio-N, 4X4 गाड़ी सिर्फ डीजल वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी। और कस्टमर को मैनुअल व ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों का विकल्प मिलेगा। यह SUV 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक यूनिट्स के साथ लॉन्च हो रही है।

Scorpio-N की पावर यूनिट

अगर इसके पावर यूनिट की बात करें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो-N एक 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल इंजन और एक 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ लॉन्च होगा। नई Scorpio N को पुरानी क्लासिक स्कॉर्पियो से ज्यादा मार्डन कहा जा रहा है। क्योंकि यह AdrenoX टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुआ है। साथ ही…

• एलेक्सा के वॉयस कमांड से लैस है।
• व्हीकल डेटा तक 24X7 पहुंच रहती है।
• इसमें वायरलेस चार्जिंग, मिड यूनिट के साथ डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंटक्लस्टर और रूफ माउंटेड स्पीकर्स वाले सोनी के 3डी साउंड सिस्टम जैसी विशेषता है।
• इसमें एक बटन से इंजन ऑन/ऑफ, 6 तरह के ड्राइविंग मोड और छह एयरबैग सहित और भी कई खूबियां हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *