Electric Mask: लगातार बढ़ते प्रदूषण के मामलों ने हेल्थ पर बुरा असर डाला है। आज दुनिया के लगभग सारे बड़े शहर भयावय तरीके से प्रदूषण की गिरफ्त में हैं और समय के साथ प्रदूषण का दायरा बढ़कर अब छोटे शहरों तक भी पहुंच गया है। ऐसे में यह बहुत जरूरी हो गया है कि हमें सांस लेने के लिए प्रदूषण रहित हवा मिले।
हाल के दिनों में प्रदूषण से लड़ने के लिए बाजार में कुछ कंपनियों के एयर प्यूरीफायर मास्क उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे सांस लेने पर प्रदूषण का खतरा कम हो जाएगा। दरअसल यह एयर प्यूरीफायर आपके मास्क में ही फिट है जिससे आप प्रदूषण से बचने के साथ ही साफ हवा भी ले पाएंगे।
मास्क एयर प्यूरीफायर की खासियत
इस डिवाइस में मौजूद HEPA फ़िल्टर धूल-मिटटी के कणों को फ़िल्टर करने के साथ-साथ हवा में मौजूद हानिकारक कणों को भी फ़िल्टर करने में सक्षम है। इसकी डिजाइनिंग इस तरह से की गई है कि इसे लंबे समय तक इस्तेमाल भी किया जा सकता है। मास्क एयर प्यूरीफायर डिवाइस की शुरुआती कीमत 20 हजार रुपए के आस-पास बताई जा रही है।
कैसे काम करता है मास्क एयर प्यूरीफायर?
इस मास्क में मौजूद रेस्पिरेट्री सेंसर आपके सांस लेने की स्पीड के अनुसार, फैन को एडजस्ट करता है। फ़िल्टर गंदा होने पर यह फोन पर नोटिफिकेशन भेजता है। फोन से कमांड देने के लिए इसमें माइक भी इनबिल्ट है।
सभी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर यह मौजूद है। 50 ग्राम वजन के आस-पास वाली इन डिवाइसेज को यूएसबी पोर्ट से चार्ज भी किया जा सकता है। इसमें ऑन-ऑफ का बटन भी दिया गया है।