Nothing Phone (1) भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स सहित कीमत और सभी डिटेल्स!



नथिंग फोन 1 (Nothing Phone 1) आधिकारिक रूप से 12 जुलाई को भारत सहित दुनियाभर में लॉन्च हो चुका है। Nothing Phone (1), नथिंग कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। फोन को प्रीमियम मिड रेंज में लॉन्च किया गया है ताकि इसकी पहुंच सभी तक आसान हो और साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन चिपसेट, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, ड्यूल हाई-रेस कैमरा, वाइब्रेंट डिस्प्ले और एकक्लीन इंटरफेस जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ ही यह बैक साइड से दुनिया का पहला ट्रांसपैरेंट मोबाइल फोन है। Nothing Phone (1) की भारत में कितनी होगी कीमत नथिंग फोन (1) को भारत में तीन वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। 8GB/128GB के बेस वेरिएंट मॉडल की कीमत भारत में 32,999 रुपये है तो वहीं फोन के 8GB/256GB वाले वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और 12GB/256GB वाले वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये रखी गई है। यह फोन ब्लैक और व्हाइट दो रंगों में उपलब्ध होगी।

21 जुलाई से शुरू हो जाएगी बिक्री

भारत में Nothing Phone (1) की बिक्री 21 जुलाई से शुरू होगी। कस्टमर्स इसे फ्लिपकार्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर 21 जुलाई की शाम 5 बजे से खरीद पाएंगे। हालांकि फोन को प्री-ऑर्डर भी किया जा सकेगा। और बिक्री से पहले ऑर्डर करने वाले को 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके अलावा HDFC credit cards और debit card EMI का इस्तेमाल कर प्री-ऑर्डर करने वाले कस्टमर्स 2,000 रुपये का इंस्टैंट छूट भी ले सकते हैं।

Nothing Phone (1) का 45W का पावर चार्जर भी प्री-ऑर्डर करने वाले कस्टमर्स को 1,000 रुपये के डिस्काउंट पर मिल सकेगा। इसके अलावा फोन के साथ Nothing Ear (1) प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक को यह 5,999 रुपये के डिस्काउंट पर मिलेगा।

Nothing Phone (1) के अट्रैक्टिव फीचर्स

नथिंग फोन (1) में स्नैपड्रैगन 778G+ SoC प्रोसेसर है और यह 12GB के LPDDR5 रैम और 256GB के UFS 3.1 स्टोरेज से युक्त होगा।

नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन 4,500 mAh की बैटरी के साथ मिल रहा है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

फोन खरीदने पर उसके साथ चार्जर नहीं दिया जाएगा इसे आपको अलग से खरीदना पड़ेगा।

यह स्मार्टफोन 6.55 की फुल एचडी+ औरफ्लैक्सिबल OLED डिस्प्ले के साथ मिल रहा है, जिसमें 1200 nits की पीक ब्राइटनेस है।


Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *